उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: ताजमहल के फोटोग्राफरों की लाइसेंस फीस घटाकर 5 हजार की गई - आगरा ताजा खबर

यूपी के आगरा में कोरोना संक्रमण के चलते ताजमहल और अन्य स्मारक बंद हैं. ऐसे में ताजमहल के फोटोग्राफर बेरोजगार हैं. वहीं फोटोग्राफरों ने केंद्रीय संस्कृति मंत्री से लाइसेंस की रिन्यूअल फीस में राहत देने की मांग की थी. मंत्री ने लाइसेंस फीस 25000 रुपए से घटाकर केवल 5000 रुपए कर दी है.

etv bharat
ताजमहल के फोटोग्राफरों को मिली 20 हजार रुपए की राहत

By

Published : Jul 15, 2020, 10:49 PM IST

आगरा: जिले में कोरोना संक्रमण के चलते 17 मार्च से ताजमहल और अन्य स्मारक बंद हैं. ऐसे में ताजमहल के फोटोग्राफर बेरोजगार हैं. ताजमहल के फोटोग्राफरों ने केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहृलाद पटेल से लाइसेंस की रिन्यूअल फीस में राहत की मांग की थी. मंत्री ने ट्वीट करके ताजमहल के फोटोग्राफरों को राहत दी है. संस्कृति मंत्रालय ने ताजमहल के फोटोग्राफरों की लाइसेंस फीस 25000 रुपए से घटाकर केवल 5000 रुपए कर दी है. इतना ही नहीं, फोटोग्राफर्स अपने लाइसेंस का नवीनीकरण अगस्त तक करा सकते हैं.

ताजमहल के फोटोग्राफरों को मिली 20 हजार रुपए की राहत

पुरातत्व स्मारक फोटोग्राफर एसोसिएशन ने संस्कृति मंत्रालय और स्थानीय एएसआई सर्किल कार्यालय में ज्ञापन देकर लाइसेंस फीस माफी की मांग की थी. कहा कि, कोरोना के चलते मार्च से ताजमहल बंद है. इसलिए सभी फोटोग्राफर बेरोजगार हैं. ऐसे में लाइसेंस की फीस देना मुश्किल है. इस पर केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल के मंगलवार ने देर रात ट्वीट करके यह जानकारी दी कि लाइसेंस नवीनीकरण की फीस अब पांच हजार रुपए कर दी गई है. इसकी वैधता मार्च 2021 तक है. साथ ही फोटोग्राफर अब अगस्त तक अपने लाइसेंस का नवीनीकरण करा सकते हैं.

ताजमहल के फोटोग्राफरों को मिली 20 हजार रुपए की राहत

पहले यह था आदेश
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने फोटोग्राफरों को 15 जुलाई तक लाइसेंस रिन्यूअल (नवीनीकरण) के लिए 25 हजार रुपए फीस देने का नोटिस जारी किया था. केंद्रीय संस्कृति मंत्री के ट्वीट से ताजमहल के फोटोग्राफरों को राहत की उम्मीद बंधी है.

पुरातत्व स्मारक फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष सर्वोत्तम सिंह ने बताया कि सन 2019 से पहले जो ताजमहल में फोटोग्राफी कर रहे हैं. उन फोटोग्राफर की सालाना लाइसेंस रिन्यूअल की फीस 5000 रुपये है. लेकिन इसके बाद के सभी फोटोग्राफर से 25000 रुपये लाइसेंस रिन्यूअल की फीस है. ताजमहल 17 मार्च से बंद है. सभी फोटोग्राफर बेरोजगार हैं. बेरोजगार होने की वजह से सभी लाइसेंस की फीस देने में असमर्थ थे, इसलिए केंद्रीय संस्कृति मंत्री से फीस माफी की गुहार की थी. इस पर मंत्री ने हमारे अनुरोध को मानते हुए हमारी 25000 रुपये की सालाना फीस को 5000 रुपये कर दिया है. उन्होंने मंत्री का आभार व्यक्त किया.

अब जब भी ताजमहल खुलेगा, तब पर्यटकों की संख्या सीमित की जाएगी. इसलिए फोटोग्राफर और परेशान हैं. फोटोग्राफरों की कमाई कम होगी और बेरोजगारी भी बढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details