उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताजमहल पर 2 साल में तीसरी बार तूफान ने मचाई तबाही, 25 लाख रुपए से भरे जाएंगे जख्म

यूपी के कई जिलों में शुक्रवार को आए तूफान ने आगरा के ताजमहल में भी जमकर तबाही मचाई. तूफान से ताजमहल, आगरा किला, महताब बाग, एत्माद्दौला, सिकंदरा और फतेहपुर सीकरी के स्मारकों को नुकसान पहुंचा है. इससे दो साल पहले आए तूफान के जख्म हरे हो गए हैं.

agra news
तूफान से टूट कर गिरी सीढ़ियां

By

Published : May 31, 2020, 5:48 PM IST

Updated : May 31, 2020, 9:11 PM IST

आगरा:शुक्रवार को120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आए तूफान ने ताजमहल में तबाही मचा दी. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) के अधिकारियों ने ताजमहल में तूफान से हुए नुकसान का आकलन किया है. एएसआई इस नुकसान की भरपाई को लेकर ताजमहल पर 25 लाख रुपये खर्च करेगा. हालांकि इससे पहले भी ताजमहल मौसम की मार झेल चुका है. पिछले दो साल में तीन बार ताजमहल ने 120 से 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आए तूफान का सामना किया है. तूफान के जख्म भरने में एएसआई को लाखों का बजट और मजदूरों को महीनों तक मेहनत करनी पड़ी थी.

ताजमहल पर तूफान ने मचाई तबाही.
एएसआई की महानिदेशक और अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार सहित कई अधिकारियों ने ताजमहल का निरीक्षण किया. एएसआई अधिकारियों ने ताजमहल, आगरा किला, एत्माद्दौला, महताब बाग, सिकंदरा और फतेहपुर सीकरी के स्मारकों को हुए नुकसान का आकलन कर ये रिपोर्ट तैयार की है...29 मई-2020 का नुकसान
  • पूर्वी गेट का दरवाजा उखड़ गया.
  • ताजमहल परिसर के गार्डन के 40 से ज्यादा पेड़ टूटे और उखड़ गए.
  • चमेली फर्श पर रेड स्टोन की लगी 3 जालियां टूटीं.
  • ताजमहल के पूर्वी-पश्चिमी गेट पर पर्यटकों की सुविधा के लिए बनाए गए शेड की फॉल्स सीलिंग उखड़ गई.
  • मुख्य मकबरे पर लगाई गई संगमरमर की रेलिंग की 8 जालियां टूटीं.

    11 अप्रैल 2018 का नुकसान
  • ताजमहल परिसर के 100 से ज्यादा पेड़ उखड़ गए थे.
  • तूफान में रॉयल गेट का उत्तरी पश्चिम जिगजैग पिलर और छज्जा टूटकर वीडियो प्लेटफार्म पर गिर गया था, जिससे फर्श के पत्थर धंस गए थे और रैंप भी टूट गई थी.
  • दक्षिणी गेट का करीब 8 फीट ऊंचा उत्तर पश्चिम में पिलर टूट कर दीवार पर गिरा था, जिससे दीवार चटक गई थी.
  • ताजमहल के मुख्य मकबरे में यमुना किनारे की तरफ बॉर्डर पर लगे काले संगमरमर के पत्थर टूट कर नीचे गिर गए थे.
  • गुंबद में लगे कुछ छोटे-छोटे पत्थर भी निकल गए थे.

ताजमहल की मरम्मत में एक माह लगेगा
एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि ताजमहल परिसर में काफी नुकसान हुआ है. मुख्य चबूतरे पर लगाई गई यमुना किनारे की संगमरमर की रेलिंग की जालियां टूट गई हैं. इसके नीचे चमेली फर्श पर भी रेड स्टोन की जालियां टूटी हैं. ताजमहल परिसर में हुए नुकसान का आकलन कर लिया गया है. मोटे तौर पर ताजमहल व अन्य स्मारकों में तूफान से करीब 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

उन्होंने बताया कि ताजमहल के नुकसान की भरपाई में लगभग 25 लाख रुपये खर्च हो सकते हैं. एक माह में टूटी हुई जालियां, रेलिंग, दरवाजे व अन्य सभी चीजों को दुरुस्त कराया जाएगा. संगमरमर राजस्थान के मकराना और रेड स्टोन धौलपुर से आएगा. हमारे पास ऐसे कारीगर हैं, जिनकी यहां कई पीढ़ियों से पत्थरों पर नक्काशी का कार्य किया जा रहा है. यही कारीगर इस टूटे मार्बल और रेड स्टोन के पत्थरों की रेलिंग तैयार करेंगे.

Last Updated : May 31, 2020, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details