आगराःयूपी सरकार के साप्ताहिक बंदी (UP Weakly Lockdown) में किए गए बदलाव से पर्यटकों के लिए भी अच्छी खबर है. मोहब्बत की निशानी का दीदार करने वाले पर्यटक अब शनिवार को भी ताजमहल (Taj Mahal) का दीदार कर सकेंगे. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (Archaeological Survey of India Department) ने यूपी सरकार के साप्ताहिक बंदी में दी गई छूट के बाद ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी सहित सभी स्मारक शनिवार को खुलने के निर्देश जारी किए हैं.
बता दें कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते (SI) ने 15 अप्रैल-2021 को ताजमहल सहित सभी स्मारकों को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया था. 60 दिन बाद 16 जून-2021 से एएसआई ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) बनाकर ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत सभी स्मारकों को पर्यटकों के लिए 'अनलॉक' कर दिया था. लेकिन यूपी सरकार की वीकेंड पर जारी पाबंदी की वजह से शनिवार और रविवार को आगरा सभी स्मारक बंद रहते थे.
एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद वंसत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि अब तक सभी स्मारक सप्ताह में पांच दिन पर्यटकों के 'अनलॉक' रहते थे. शुक्रवार की साप्ताहिक बंदी की वजह से ताजमहल सप्ताह में सिर्फ चार दिन भी खुलता था. बुधवार को सरकार की ओर से साप्ताहिक बंदी में किए गए बदलाव के चलते अब शनिवार को ताजमहल समेत सभी स्मारक खुलेंगे. इसकी पूरी तैयारी कर ली है. इसे भी पढ़ें-UP Weekly lockdown: सीएम योगी ने साप्ताहिक बंदी में किया बदलाव, इस दिन से खुल सकेंगे स्कूल
वसंत कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते अभी ताजमहल सहित अन्य स्मारकों पर टिकट विंडो बंद हैं. आनलाइन टिकट बुक हो रही हैं. उन्होंने बताया कि अभी भी ताज सहित अन्य स्मारकों में पहुंचने वाले पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. उन्होंने कहा कि पर्यटक स्मारकों को टच नहीं करें. पर्यटक अपने साथ सैनिटाइजर लेकर आएं और स्मारक परिसर में मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करें.