आगरा:टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम की जीत पर जश्न मनाने वाले कश्मीरी छात्रों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो गई है. जगदीशपुरा पुलिस ने शासन से अनुमति मिलने पर यह चार्जशीट दाखिल की है. इस बारे में थाना जगदीशपुरा के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी तीनों कश्मीरी छात्र जेल में बंद हैं. तभी से तीनों जेल में हैं. इस केस में साक्ष्य संकलन लिए हैं. अब शासन की अनुमति मिलने पर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है.
गत 24 अक्टूबर 2021 को दुबई में चल रहे टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भारत पर जीत का बिचपुरी स्थिति आरबीएस कॉलेज में अध्ययनरत कश्मीरी छात्र अरशीद यूसुफ, इनयात अल्ताफ शेख और सोकत अहमद गनी ने रात जश्न मनाया था.
कश्मीरी छात्रों ने जश्न का वाट्सएप स्टेटस भी लगाया था. जो वायरल हो गया. इस पर भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित की तहरीर पर जगदीशपुरा पुलिस ने कश्मीरी छात्र अरशीद यूसुफ, इनयात अल्ताफ शेख और सोकत अहमद गनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. जगदीशपुरा पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद जेल कश्मीरी छात्रों को जेल भेज दिया गया था. सीएम योगी के आदेश पर पुलिस ने देशद्रोह की धारा भी छात्रों पर लगाई है.
यह भी पढ़ें:अजीत सिंह हत्याकांड: शूटर का इलाज करवाने वाले धनंजय के गुर्गे विपुल को STF ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने यह जुटाए थे सबूत
सीओ लोहामंडी अर्चना सिंह ने बताया कि जगदीशपुरा पुलिस ने मुकदमे में ठोस साक्ष्य जुटाए हैं. कश्मीरी छात्रों ने जो वाट्सएप स्टेटस पर डाले थे, उनकी वीडियो और चैटिंग की सीडी बनवाई है. इनको फोरेंसिक लैब भेजा गया था. मोबाइल की भी जांच की गई थी. जब शासन से कश्मीरी छात्रों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने की अनुमति मिली तो यह कार्रवाई की है.