उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Agra News: हिंदूवादियों ने राहुल गांधी की निकाली सांकेतिक शव यात्रा, जूतों और चप्पलों से उतारी आरती - आगरा में राहुल गांधी की शवयात्रा

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के विदेश में दिए गए बयान को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने आगरा में उनके शव की सांकेतिक यात्रा निकाली. इस दौरान हिंदूवादी संगठनों ने जूतों और चप्पलों से उसकी आरती उतारी.

बजरंग वाहिनी के अध्यक्ष अज्जू चौहान
बजरंग वाहिनी के अध्यक्ष अज्जू चौहान

By

Published : Mar 14, 2023, 6:14 PM IST

बजरंग वाहिनी के अध्यक्ष अज्जू चौहान और अवतार सिंह गिल ने कहा.

आगरा:राहुल गांधी के आरएसएस और वर्तमान केंद्रीय सरकार को लेकर विदेश में दिए गए बयानों को लेकर हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश है. जिसे लेकर मंगलवार को रामलीला मैदान से बिजली घर चौराहे तक हिंदूवादी संगठनों ने राहुल गांधी की सांकेतिक शव यात्रा निकाली. इसके साथ ही उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की.


राहुल गांधी ने अपनी विदेश यात्रा के दौरान एक साक्षात्कार में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और वर्तमान की मोदी सरकार के खिलाफ दिए गए बयानों को लेकर बजरंग वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अज्जू चौहान और प्रदेश अध्यक्ष अवतार सिंह की अगुवाई में रामलीला मैदान से लेकर बिजली घर चौराहे तक राहुल गांधी की सांकेतिक शव यात्रा निकाली गयी. इस दौरान हिंदूवादी संगठनों ने राहुल गांधी के सांकेतिक शव का जूते और चप्पलों से आरती उतारी.

बजरंग वाहिनी के अध्यक्ष अज्जू चौहान ने बताया कि राहुल गांधी ने विदेश में जाकर देश और आरएसएस संगठन के खिलाफ गलत बयानबाजी कर रहे हैं. जबकि उनका पूरा परिवार देश में रहकर यहीं का खाता है. इसके बाबजूद भी राहुल गांधी विदेशों में देश विरोधी बयान देते हैं. उन्होंने कहा कि उनका संगठन ऐसे बयानों को बर्दास्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि संगठन की मांग है कि राहुल गांधी पर देशद्रोह का मामला दर्ज हो.

हिंदूवादी संगठनों और पुलिस में नोंक-झोंकः राहुल गांधी की सांकेतिक शव यात्रा ले जाने के दौरान हिंदूवादी संगठनों की पुलिस से नोंक-झोंक हुई. लेकिन हिंदूवादी संगठन राहुल गांधी की शव यात्रा निकालने पर अड़े रहे. जिसके बाद पुलिस भी बैकफुट पर आ गई. बिजली घर चौराहे पर राहुल गांधी की अर्थी में हिंदूवादियों ने आग लगा दी. इस मौके पर तमाम हिंदूवादी नेता मौजूद रहे. हिंदूवादी नेता अवतार सिंह गिल ने कहा कि राहुल गांधी पर देशद्रोह का मामला दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.


यह भी पढ़ें- जगत गुरु नरेंद्रानन्द सरस्वती का विवादित बयान, कहा- संप्रदाय विशेष के लोगों को मारकर ही कश्मीर में होगा अमन

ABOUT THE AUTHOR

...view details