आगरा:हाथरस में एक बेटी के साथ हुई हैवानियत से पूरा देश सिहर उठा है. लोग यूपी पुलिस और योगी सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं विपक्षी दल भी इस मुद्दों को लेकर योगी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. आगरा के लोहामंडी क्षेत्र में हाथरस कांड को लेकर बाल्मीकि समाज के संगठनों द्वारा सफाईकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित करने के फैसले का बाल्मीकि समाज ने विरोध किया. जब शनिवार को नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां निकलीं तो मामले ने उग्र रूप ले लिया. इससे गुस्साए सफाईकर्मियों ने वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो सफाईकर्मियों ने पथराव शुरू कर दिया. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी बल प्रयोग किया.
हाथरस कांड: अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित करने के विरोध में सफाईकर्मी, पुलिस पर पथराव - आगरा में सफाईकर्मियों ने पुलिस पर किया पथराव
यूपी के आगरा में बाल्मीकि समाज के संगठनों द्वारा सफाईकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित करने के फैसले का बाल्मीकि समाज ने विरोध किया. गुस्साए सफाईकर्मियों ने पुलिस पर पथराव किया. वहीं इसके जबाव में पुलिस ने भी बल प्रयोग किया.
इसको लेकर अपर नगर आयुक्त और सफाईकर्मियों में काफी बहस हुई, लेकिन जबरन गाड़ियां निकाले जाने पर सफाईकर्मी उग्र हो गए. इस दौरान सफाईकर्मियों ने वाहनों में तोड़-फोड़ शुरू कर दी. तोड़-फोड़ की सूचना मिलते ही एसपी सिटी, नगरायुक्त और जिलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस को देख सफाईकर्मी और उग्र हो गए और पथराव शुरू कर दिया. जवाब में पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए बल का प्रयोग किया.
इस मामले पर एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि पथराव करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. इलाके में एहतियातन पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. इसके साथ ही प्रशासन सोशल मीडिया पर लगातार नजर बनाए हुए है.