उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार पर बोले स्वतंत्र देव सिंह, राजग का बढ़ गया कुनबा

यूपी के आगरा में शनिवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनने को लेकर कहा कि राजग का कुनबा बढ़ रहा है.

स्वतंत्र देव सिंह

By

Published : Nov 23, 2019, 8:24 PM IST

आगरा: जिले में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 65वें राष्ट्रीय अधिवेशन में हिस्सा लेने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनने को लेकर कहा कि राजग का कुनबा बढ़ रहा है. अजीत पवार के साथ मिलकर बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दोनों दल मिलकर प्रदेश को एक मजबूत सरकार देंगे.

मीडिया से बातचीत करते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि अभी सबके पास समय है, जो सरकार बनाना चाहता है, वह सरकार बना ले. चाहे कांग्रेस या जो भी पार्टी हो, सभी के पास 6 महीने का समय था. आज बीजेपी को विधायकों की संख्या के आधार पर राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था. अजीत पवार और बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार महाराष्ट्र में बनी है.

यह भी पढ़ें: रामलला के दरबार पहुंचे उनके वकील के. परासरन, भगवान राम को सौंपी आदेश की प्रति

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बीजेपी कभी किसी पार्टी को नहीं तोड़ती है, सिर्फ राजग का कुनबा बढ़ रहा है. आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व में जनता की सेवा करने के लिए पूरा देश तत्पर है. पूरी दुनिया शांति के मार्ग पर आगे बढ़े, यही भारतीय जनता पार्टी का सपना है और यही राजग का सपना है. हमारा रास्ता खुला हुआ है. मैं दोनों पार्टियों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मजबूत सरकार बनाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details