उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फ्लैट की चौथी मंजिल से गिरकर महिला की संदिग्ध मौत, 4 लोग मौके से गिरफ्तार

आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र स्थित अपार्टमेंट की चौथे मंजिल की बालकनी से गिरकर एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. बीती रात महिला के फ्लैट पर कुछ युवक-युवतियां आये थे. शुक्रवार सुबह महिला की हाथ-पैर बंधी लाश अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर पड़ी मिली.

etv bharat
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह

By

Published : Jun 24, 2022, 5:30 PM IST

आगरा:जनपद के थाना ताजगंज क्षेत्र स्थित अपार्टमेंट की चौथे मंजिल के फ्लैट की बालकनी से गिरकर एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. महिला एक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी. बीती रात महिला के फ्लैट पर कुछ युवक-युवतियां आये थे. शुक्रवार सुबह महिला की हाथ-पैर बंधी लाश अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर पड़ी मिली.

थाना ताजगंज के फेस-1 स्थित ओम श्री अपार्टमेंट की चौथी मंजिल के फ्लैट नंबर 406 में रितिका और विपुल अग्रवाल लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे. रितिका का अपने पति और विपुल का अपनी पत्नी से तलाक का मुकदमा चल रहा था. शुक्रवार दोपहर 12 बजे के करीब उनके फ्लैट पर कुछ युवक-युवतियां आये थे. इस दौरान फ्लैट से जोर-जोर से चिखने की आवाज आ रही थी. तभी अपार्टमेंट के लोगों को किसी भारी चीज के गिरने की आवाज सुनाई दी. लोगों ने जब अपनी बालकनी से झांक कर देखा. तो रितिका का लहूलुहान शव जमीन पर पड़ा था. रितिका की भयभीत हालात को देख के लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी.

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह घटना की जानकारी देते हुए

सूचना पर डिप्टी एसपी अर्चना सिंह सहित ताजगंज थाने का फोर्स ओम श्री अपार्टमेंट पहुंची. पुलिस ने रितिका के शव को कब्जे में लेकर अपार्टमेंट की तलाशी ली. तो रितिका के फ्लैट से 2 महिलाएं और 1 युवक को बरामद हुआ. इनमें सुनीता, सुशीला सहित आकाश गौतम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने रितिका के साथी विपुल को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों से इस मामले की पूछताछ कर रही है. पुलिस ने रितिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़े-संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, ससुरालियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज

रितिका को दी गयी यातनाएं

रितिका के साथ लिव-इन में रहने वाले विपुल अग्रवाल ने बताया कि सुबह 12 बजे के करीब 4-5 लोग दरवाजा पिट रहे थे. फ्लैट का दरवाजा खोलते ही सभी लोग अंदर घुस आए. विपुल ने रितिका के पति आकाश गौतम को पहचान लिया. रितिका की शादी टूंडला हुई थी. फ्लैट में जबरन घुसे आकाश गौतम और उसकी महिला साथियों ने रितिका और उसके के साथ मारपीट की. विपुल को बंधक बनाकर रितिका के हाथ-पैर बांध कर उसे यातनाएं देना शुरू कर दिया. इस दौरान विपुल ने खिड़की का सीसा तोड़कर शोर मचाना शुरू कर दिया. लोगों के आने की आहट सुन आकाश गौतम और उसकी महिला साथियों ने रितिका का गला दबा दिया और उसे फ्लैट की बालकनी से उसे नीचे फेंक दिया. लोगों के आने पर बड़ी मुश्किल से विपुल की जान बची.

एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

इस मामलें में एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि, पुलिस को सुबह 12 बजे के करीब महिला के अपार्टमेंट से गिरकर मरने की सूचना मिली थी. इस पर तत्काल डिप्टी एसपी अर्चना सिंह मय थाने के फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गयी थी. पुलिस ने मृतका के फ्लैट की तलाशी ली तो मौके से 2 महिलाएं और 2 युवक बरामद हुए थे. इसमें मृतक का एक पति और एक दोस्त भी था. वहीं, दोनों महिलाएं उसके पति के साथ फ्लैट पर आई थी. सभी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. मौके से पुलिस ने कई अहम सबूत भी जुटाए हैं. सभी लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details