आगरा : जनपद के गांव पुरा चुन्नीलाल निवासी सुप्रिया जाटव ने यूएसए कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है. वह कराटे मिक्स इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली देश की पहली कराटे एथलीट बन गई हैं. बेटी की उपलब्धि पर पिता अमर सिंह और मां मीना ने खुशी जाहिर की है. सुप्रिया के पिता सेना में रह चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक बाह क्षेत्र के पुरा चुन्नीलाल गांव निवासी सुप्रिया जाटव ने कराटे में अपना सफर गुजरात के अहमदाबाद से शुरू किया था. इन दिनों भोपाल का प्रतिनिधित्व कर रही सुप्रिया जाटव ने अमेरिका के लॉस वेगास में स्पर्धा के सीनियर एथलीट 61 किलोग्राम भार वर्ग की व्यक्तिगत कुमीते फाइट में जापान की एथलीट को शिकस्त देकर कांस्य पदक जीता है.