आगरा:जनपद के जीवनी मंडी वाटर वर्क्स व सिकंदरा वाटर वर्क्स से जुड़े क्षेत्रों में 2 दिन तक गंगाजल की सप्लाई कम रहेगी. क्योंकि उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण नदियों में पहाड़ों का मलबा गिर रहा है. जिस वजह से गंगाजल में सिल्ट काफी मात्रा में आ रही है. जिस कारण अपर गंगा कैनाल से गंगाजल की सप्लाई कम कर दी है. 2 दिन तक लोगों को गंगाजल की आपूर्ति कम मिलेगी.
बुधवार शाम तक नहर से पानी को छोड़ा जाएगा
गंगाजल इकाई जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर आरके गुप्ता ने बताया कि अभी फिलहाल गंगाजल में काफी मात्रा में सिल्ट आ रही है. इसलिए गंगाजल की सप्लाई कम दी गई है. बुधवार की शाम तक नहर से पानी छोड़ा जाएगा. बुलंदशहर के पालडा में और उसके बाद जाकर सप्लाई पहले की तरह देना शुरू कर दिया जाएगा.