आगरा: जिले के वार्ड-45 में गंदे पेयजल की आपूर्ति होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है.
5 से अधिक इलाके प्रभावित
आगरा: जिले के वार्ड-45 में गंदे पेयजल की आपूर्ति होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है.
5 से अधिक इलाके प्रभावित
वार्ड में पांच दिनों से गंदे पेयजल की आपूर्ति हो रही है. गोकुलपुरा में नालियों में से होकर निकल रहे पानी की पाइप लाइन हटाने के बाद भी गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है. अहीर पाड़ा, छपेटी, बाड़ा चरण सिंह, बल्का बस्ती सहित कई इलाके इससे प्रभावित हैं.
बल्का बस्ती निवासी मीना देवी ने बताया कि करीब 15 दिनों से गंदे बदबूदार पेयजल की आपूर्ति हो रही थी. 5 दिनों से कुछ साफ आ रहा है. अहीर पाड़ा निवासी माधुरी ने बताया कि सुबह के गंदे पानी की आपूर्ति होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बल्का बस्ती निवासी शिवम राजपूत ने बताया कि सरकार द्वारा साफ स्वच्छ गंगा जल की आपूर्ति का वादा किया था, लेकिन गंदे पेयजल की आपूर्ति की जा रही है. इस कारण मजबूरन पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है.
अहीर पाड़ा निवासी संगीता ने बताया कि पाइप लाइन में लीकेज के कारण गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है. वहीं इस संबंध में पार्षद राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि पिछले दिनों नाले से पाइप लाइन की लीकेज को ठीक कराया गया था. उन्होंने कहा कि, जहां भी समस्या होगी उसका जल्द समाधान किया जाएगा.