आगरा:जिले के थाना ताजगंज पुलिस ने होटलों में विदेशी युवतियों से देह व्यापार करने वाले एजेंट को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स धांधूपुरा निवासी भीमा उर्फ सुरेंद्र है, जिसे टीडीआई मॉल के पास से गिरफ्तार किया गया है. भीमा 5 साल से इस काम को कर रहा था. उसके पास से नशीला पदार्थ भी बरामद किया गया है.
पुलिस पूछताछ में भीमा ने कई राज उजागर किए हैं. भीमा फतेहाबाद रोड स्थित एक फाइव स्टार होटल में बार टेंडर का काम करता था. इस दौरान होटल में आने वाली रशियन युवतियों के दिल्ली के एजेंट से उसका संपर्क हो गया. इसके बाद उसने नौकरी छोड़ दी और देह व्यापार कराने का काम करने लगा. ग्राहकों की डिमांड पर देसी के साथ रशियन युवतियों को भी बुलाने लगा. पुलिस उसके बारे में गहनता से जांच कर रही है.
विदेशी युवतियों से देह व्यापार करने वाले एजेंट को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शख्स धांधूपुरा निवासी भीमा उर्फ सुरेंद्र है. मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. अभी पूछताछ चल रही है.
-रोहन प्रमोद बोत्रे, एसपी सिटी