उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बसई अरेला थाना परिसर में बन रही बिल्डिंग में घटिया सामग्री का प्रयोग

आगरा जिले के थाना बसई अरेला परिसर में बन रही बिल्डिंग में निर्माण फर्म द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. इसको लेकर थाना परिसर में पुलिस कर्मियों द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई है.

बालू की जांच करते अधिकारी
बालू की जांच करते अधिकारी

By

Published : Feb 26, 2021, 7:36 AM IST

आगराः थाना बसई अरेला परिसर में बनाई जा रही बिल्डिंग में निर्माण फर्म द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है, जिसे लेकर थाना परिसर में पुलिस कर्मियों ने आपत्ति दर्ज कराई है. थाना बसई अरेला परिसर में पुलिस कर्मियों के निवास के लिए बिल्डिंग का निर्माण डीके फर्म कंपनी द्वारा किया जा रहा है.

घटिया बालू का प्रयोग
निर्माण कार्य में घटिया बालू का प्रयोग किया जा रहा है. आरोप है कि बिल्डिंग निर्माण में घटिया बालू का प्रयोग किया जा रहा है. घटिया बालू के प्रयोग को रोकने के लिए थानाध्यक्ष शेर सिंह ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को अवगत कराया, जिसपर गुरुवार दोपहर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता डीके पांडे मौके पर जांच के लिए पहुंचे.

मौके पर पहुंचकर सहायक अभियंता ने बालू की जांच की. इसके बाद उन्होंने बताया कि मिट्टी मिक्स बालू घटिया प्लास्टर के लिए नहीं लाई लाई है. यह बालू नीचे फर्श में भराव लेबल के लिए लाई गई है. इसका कतई बिल्डिंग निर्माण में प्रयोग नहीं किया जाएगा. ऐसा होता है तो कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details