उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Dec 22, 2022, 1:35 PM IST

ETV Bharat / state

ओमीक्रोन के सब वैरिएंट बीएफ 7 का डर, आगरा में विदेशी सैलानियों पर गड़ी नजर

कोरोना कभी दुनिया से कहीं गया ही नहीं और न ही खत्म हुआ है. चीन में एक बार फिर कोरोना से हालात बेकाबू हो गए हैं. भारत में भी ओमीक्रोन के सब वैरिएंट बीएफ 7 (Sub Variant of Omicron BF 7 ) के केस मिले हैं. यानी देर-सबेर भारत में कोरोना के मामले बढ़ेंगे. आगरा के हेल्थ डिपार्टमेंट ने तैयारियों के तहत टेस्ट, ट्रैक और ट्रीटमेंट के फॉर्मूले पर काम करना शुरू कर दिया है.

Etv Bharat covid cases in Agra
Etv Bharat covid cases in Agra

आगरा :चीन में कहर बरपा रहे ओमीक्रोन के सब वैरिएंट बीएफ 7 (Sub Variant of Omicron BF 7 ) के भारत में मिलने के बाद एक बार फिर देश में कोविड का खतरा मंडराने लगा है. इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलर्ट जारी किया है. योगी सरकार ने भी स्वास्थ्य विभाग को चौकन्ना कर दिया है. ताजनगरी आगरा में स्वास्थ्य विभाग की नजर विदेशी सैलानियों पर टिक गई है. सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग टेस्ट, ट्रैक और ट्रीटमेंट के फार्मूला पर काम करेगा. इसके साथ ही वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया जाएगा. वैसे आगरा में दिसंबर महीने तक एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है (covid cases in Agra ).

आगरा के रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट पर स्वास्थ विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है.
आगरा के सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि शासन से मिले निर्देश का पालन किया जाएगा. ताजनगरी आने वाले हर सैलानी पर रखी जाएगी. पहले से ही कोविड की जांच आगरा एयरपोर्ट, आगरा छावनी रेलवे स्टेशन, फोर्ट रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी पर की जा रही है. चारों स्थानों से करीब एक हजार नमूने लिए जा रहे हैं. अगर, कोरोना संक्रमण आता है, तो जांच केंद्रों की संख्या बढ़ा दी जाएगी. फिलहाल केंद्र के अलर्ट के मुताबिक, सतर्कता और बढ़ा दी गई है. एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर जांच कराई जा रही है. राज्य सरकार के निर्देश और गाइडलाइन के मुताबिक काम किया जाएगा. विभाग अब विदेशों से आने वाले हर यात्री पर नजर रखेगा. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, ऐतिहासिक स्मारकों और होटलों में अलर्ट जारी कर दिया है. सभी इकाइयों को विदेशी यात्रियों की तत्काल सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं. जो भी कोविड संक्रमित मिलेगा, उनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे. मास्किंग के साथ दो गज की दूरी रखें :सीएमओ डॉ. अरूण श्रीवास्तव ने लोगों से अपील है कि भीड़-भाड़ में जाएं तो मास्क जरूर लगाएं. आगरा में विदेशी और देशी पर्यटकों की आवाजाही होती रहती है, इसलिए भीड़ वाले स्थानों पर खतरा अधिक है. इसलिए बचाव के लिए मास्क लगाना ठीक रहेगा. जेब में सेनेटाइजर साथ रखें. बीएफ 7 वैरिएंट बना चिंता का विषय : डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, चीन में कोरोना के तेजी से बढ़ते नए मामलों के लिए ओमीक्रोन का सब वैरिएंट बीएफ 7 को जिम्मेदार है. यह अब तक का सबसे तेजी से फैलने वाला वैरिएंट है. यह कोरोना वायरस के स्पाइक प्रोटीन में आर346टी म्यूटेशन से बना है. इसी की वजह से बीएफ 7 पर एंटीबॉडी का असर नहीं है. बीएफ 7 एंटीबॉडी को भी हराकर शरीर में घुसने की क्षमता रखता है. यह हैं लक्षण : बीएफ 7 के लक्षण भी ओमीक्रोन के पहले मिले वैरिएंट के लक्षण के जैसे ही हैं. इनमें बुखार, गले में खराश और सिरदर्द शामिल हैं. यह वैरिएंट संक्रमित इंसान के श्वसन तंत्र के ऊपरी हिस्से को प्रभावित करता है. कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों के लिए काफी घातक है.पढ़ें : Covid Omicron BF7 : कोविड के नए वैरिएंट बीएफ 7 के बारे में सब कुछ जानिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details