आगरा: जिले के छत्ता थाना की जीवनी मंडी चौकी प्रभारी को एसएसपी बबलू कुमार ने निलंबित कर दिया है. चौकी इंचार्ज के खिलाफ एसएसपी से शिकायत की गई थी. चौकी इंचार्ज पर आरोप है कि उसने 12वीं की एक छात्रा को लात-घूंसों से पीटा था और लाठियां भी मारी थी. छात्रा को बचाने के लिए आई मां को दारोगा के पैर पकड़ने पड़े. दारोगा की दबंगई सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं शिकायत के बाद एसएसपी ने मामले की जांच कराई, जिसमें दारोगा दोषी पाया गया. इसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया.
थाना छत्ता की जीवनी मंडी के नया घेर में सोमवार रात झगड़ा होने की सूचना पर चौकी प्रभारी प्रभाकर सागर मौके पर पहुंचे. पीड़िता का आरोप है कि एसआई प्रभाकर सागर ने झगड़ा करने वालों की जगह दूसरे घर में जाकर दरवाजा खटखटाया. वहीं जब उनसे घर में सिर्फ महिलाओं के होने की बात कही गयी और रात में अचानक इस तरह घर में घुसने का कारण पूछा, तो दारोगा ने लात मारकर पहले दरवाजा तोड़ा और दो बुजुर्ग महिलाओं के साथ अभद्रता की. इसके बाद उसने 12वीं की छात्रा के साथ भी मारपीट की और उसकी लात-घूंसों और डंडे से पिटाई की. वहीं पीड़िता के साथ मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी.