मथुरा :जनपद के सुरीर थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर गिरेंद्र सिंह की स्वास्थ्य खराब होने के कारण मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर गिरेंद्र की कई दिनों से स्वास्थ्य खराब चल रहा था. मंगलवार को गिरेंद्र सिंह का हालत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें सहयोगी पुलिस कर्मियों ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. जिसके बाद अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बता दें कि गिरेंद्र सिंह एटा जिले के निवासी थे, वह सुरीर थाने में उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे. उन्हें बीते 4-5 दिनों से बुखार आ रहा था, जिसका वह अपने नजदीकी डॉक्टर से इलाज करा रहे थे. वहीं मंगलवार को गिरेंद्र सिंह की तबीयत बिगड़ने लगी तो उनके सहयोगी पुलिस कर्मियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. असप्ताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने गिरेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.