उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: दारोगा के हंगामे की वीडियो वायरल, आईजी ने शुरू कराई जांच - नशे में दारोगा

उत्तर प्रदेश के आगरा में दारोगा के हंगामे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडfया पर वायरल हो रहा है. पूरे मामले की जांच आईजी जोन ने एएसपी को सौंपी है.

etv bharat
दारोगा के हंगामे की वीडियो वायरल.

By

Published : Jan 4, 2020, 10:29 AM IST

आगरा:जनपद में दारोगा का एक वीडियो सोशल मीड़िया पर वायरल हो रहा है.शराब के नशे में दारोगा ने एक माल पर जाकर हंगामा किया है. उक्त मामले का वीडियो वायरल होने के बाद मॉल संचालक ने भी लिखित तहरीर दी है. पूरे मामले की जांच आईजी जोन ने एएसपी को सौंपी है.

जानरकारी देते एसपी.

आगरा दिल्ली हाइवे स्थित एसआरके मॉल के संचालक ने तहरीर दी है कि नववर्ष की संध्या पर आगरा के न्यू आगरा थाने की ब्रज विहार चौकी इंचार्ज राजकुमार और कमलानगर चौकी प्रभारी प्रदीप भदौरिया जो पूर्व में एसपी के स्टेनो भी रह चुके हैं, उन्होंने आकर शराब के नशे में हंगामा किया. मामले में तहरीर के बाद दारोगा ने वहां अपराधी मिलने की सूचना का बहाना बनाया है. शिकायत को संज्ञान में लेकर आईजी जोन ए सतीश गणेश ने मामले की जांच एएसपी सौरभ दीक्षित को सौंपी है.

इसे भी पढ़ें:-उन्नाव: पुलिस ने 20 हजार के इनामी लुटेरे को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details