उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टप्पेबाजों ने कारीगर पर उड़ाया नशीला पाउडर, पार किया 27 किलो चांदी से भरा थैला - कारीगर से 27 किलो चांदी की टप्पेबाजी

जनपद आगरा के थाना कोतवाली स्थित सेब के बाजार में दिनदहाड़े टप्पेबाज गैंग ने चांदी कारीगर को अपना निशाना बना डाला. टप्पेबाजों ने कारीगर पर नशीला पाउडर फूंका. इससे कारीगर बेहोश हो गया. चांदी व्यापारी रिंकू गोयल के अनुसार कारीगर उसकी खास बुआ का बेटा है जो उसकी फर्म पर काम करता है.

टप्पेबाजों ने चांदी के कारीगर पर उड़ाया नशीला पाउडर, पार किया 27 किलो चांदी से भरा थैला
टप्पेबाजों ने चांदी के कारीगर पर उड़ाया नशीला पाउडर, पार किया 27 किलो चांदी से भरा थैला

By

Published : Nov 11, 2021, 9:25 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 9:31 PM IST

आगरा:थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित सेब के बाजार में टप्पेबाजों ने कारीगर पर नशीला पाउडर फूक कर चांदी से भरा बैग पार कर दिया. बैग में 27 किलो चांदी थी जिसकी अनुमानित कीमत 19 लाख के करीब बतायी जा रही है.

गौरतलब है कि जनपद आगरा के थाना कोतवाली स्थित सेब के बाजार में दिनदहाड़े टप्पेबाज गैंग ने चांदी कारीगर को अपना निशाना बना डाला. टप्पेबाजों ने कारीगर पर नशीला पाउडर फूंका. इससे कारीगर बेहोश हो गया. चांदी व्यापारी रिंकू गोयल के अनुसार कारीगर उसकी खास बुआ का बेटा है जो उसकी फर्म पर काम करता है.

टप्पेबाजों ने कारीगर पर उड़ाया नशीला पाउडर, पार किया 27 किलो चांदी से भरा थैला

यह भी पढ़ें :देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर बना आगरा, दमघोंटू हवा में सांस लेना हुआ दूभर

बताया कि दोपहर करीब 4 बजे बुआ का बेटा 27 किलो चांदी के बैग को लेकर रिक्शे से प्लांट के लिए निकला था. तभी 4 लोगों ने उसे घेर लिया. उसके चेहरे पर नशीला पाउडर फूंका ओर चांदी से भरे बैग को लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी होने पर व्यापारी रिंकू ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया.

सीसीटीवी में कैद हुए टप्पेबाज

27 किलो चांदी की लूट ने पुलिस के भी होश उड़ा दिए है. एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने इस घटना के अनावरण के लिए एसपी सिटी विकास कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर दी है.

वहीं, पुलिस बाजार में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है. इसमें शातिर टप्पेबाज साफ नजर आ रहे हैं. पुलिस चांदी कारीगर से भी पूछताछ में जुटी है ताकि जल्द चांदी लूटने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया जा सके.

Last Updated : Nov 11, 2021, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details