उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः छात्राओं ने रैली निकाल कर दिया स्वच्छता का संदेश - students took out rally in agra

यूपी के आगरा जिले में शनिवार को स्वच्छता संदेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्राओं ने सड़क पर रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया.

etv bharat
छात्राओं ने रैली निकाल कर दिया स्वच्छता का संदेश

By

Published : Jan 12, 2020, 12:00 AM IST

आगराःजिले के एत्मादपुर विधानसभा में स्वच्छता संदेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन बरहन क्षेत्र के आंवलखेड़ा स्थित माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय में किया गया. कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम एवं द्वितीय इकाइयों के तत्वावधान में हुआ. स्वच्छता संदेश रैली का समापन महाविद्यालय परिसर की सफाई के करके संपन्न हुआ.

छात्राओं ने रैली निकाल कर दिया स्वच्छता का संदेश

स्वच्छता संदेश देने के लिए निकाली गई रैली

आगरा जिले के एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को स्वच्छता संदेश कार्यक्रम के दौरान ग्राम नगला लौधा में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई. रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. यशपाल चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर किया. इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. स्वच्छता रैली में कुल 185 स्वयं सेविकाओं ने काफी उत्साह के साथ प्रतिभाग किया. स्वच्छता रैली विद्यालय परिसर से निकलकर आवलखेड़ा मार्ग से नगला लाैधा होते हुए पुनः वापस महाविद्यालय परिसर पहुंची.

ये भी पढ़ें: आगराः नगर पालिका ने चलाया पॉलिथीन के विरुद्ध अभियान, सात हजार के काटे चालान

शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम और द्वितीय इकाई द्वारा आंवलखेड़ा, नगला लौधा में स्वच्छता जागरुकता एक दिवसीय रैली निकाली गई. शिविर में कुल 185 छात्राओं ने भाग लिया. इस रैली के बाद सात दिवसीय स्वच्छता शिविर रैली का आयोजन किया जायेगा.
-डॉ. शुभा सिंह, कार्यक्रम अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details