आगरा:शुक्रवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर विवि के 85वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने आ रहे अतिथियों को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए. घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय में कुछ भी सही नहीं चल रहा है. साथ ही छात्रसंघ चुनाव को लेकर भी छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए.
DBRAU के दीक्षांत समारोह में छात्रों ने दिखाए काले झंडे. पुलिस सूत्रों का कहना है कि जिस काफिले को रोका गया था, वह राज्यपाल का नहीं बल्कि डिप्टी सीएम का काफिला था. एनएसयूआई के साथ ही छात्र सभा के कार्यकर्ताओं का कहना था कि छात्रसंघ चुनाव को जबरन टाला जा रहा है. जिसके विरोध में उन्होंने ऐसा किया है.
इसे भी पढ़ें- बुधवार रात आगरा पहुंचेगी राज्यपाल, डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के दीक्षांत समारोह में करेंगी शिरकत
छात्रों ने काफिले को दिखाए काले झंडे
आपको बतातें चलें कि राज्यपाल के आगरा आते ही अपनी मांगों को लेकर एनएसयूआई और छात्रसभा ने कुलपति के पुतले फूंके थे. कल से ही तमाम छात्रनेता उठाकर थाने चौकियों में बंद किए जा रहे थे. इसके बावजूद छात्र नेताओं ने गोरिल्ला रणनीति अपनाते हुए विवि. के खंदारी परिसर से थोड़ी दूर रास्ते मे मैदान में छुपकर घात लगाई और फिर काफिला आते ही काले झंडे लेकर 'राज्यपाल हाय-हाय' के नारे लगाने शुरू कर दिए.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ विवि. के खाते से करोड़ों पार, अंतरराज्यीय गिरोह पर शक जता रही पुलिस
नारेबाजी कर जताया विरोध
काफिले में मौजूद पुलिस और ने अधिकारियों ने उन्हें हटाया या रोका नहीं. वहीं ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी दौड़ते हुए उन्हें रोकने आए, लेकिन तब तक प्रदर्शनकारी वहां से नारेबाजी करते हुए फरार हो गए. फिलहाल पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर प्रदर्शनकारियों की तलाश की बात कह रही है.
सपा छात्रसभा के अमित यादव ने बताया कि विवि. में अटैचियों के दम पर लोगों का मुंह बंद किया जा रहा है. वीसी ने तीन साल से छात्रसंघ को दफन कर रखा है. हमें मालूम है कि हम पर कार्रवाई तो हो सकती है पर कोई एनकाउंटर थोड़े ही हो जाएगा.