उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: हैदराबाद के दुष्कर्मियों को फांसी की सजा दिलाने सड़कों पर उतरे छात्र - डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म

उत्तर प्रदेश के आगरा में कोचिंग संस्था के छात्र-छात्राओं ने हैदराबाद के दुष्कर्मियों के खिलाफ जुलूस निकाला. छात्राओं ने कहा कि आरोपियों को जल्दी से जल्दी फांसी की सजा दी जाए.

etv bharat
दुष्कर्मियों को सजा-ए-मौत

By

Published : Dec 6, 2019, 5:41 AM IST

आगरा: हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के बाद भले ही आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हो, लेकिन आज भी लोगों में इस प्रकरण को लेकर गुस्सा है. ताजनगरी में भी छात्र-छात्राओं ने अपने गुस्से का इजहार किया. गुरुवार को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों ने एमजी रोड पर विशाल जुलूस निकाला. इसके बाद शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. इस दौरान छात्राओं ने आरोपियों को जल्दी से जल्दी फांसी देने की मांग केंद्र सरकार से की है.

हैदराबाद मामले में छात्र छात्राएं सड़क पर उतरे
शहर के भगवान टाकीज चौराहे के पास स्थित कोचिंग संस्थानों के छात्र छात्राओं ने एकत्र होकर हैदराबाद की मृतक पीड़िता को श्रद्धांजलि देने के लिए विशाल जूलुस निकाला. इस दौरान छात्राओं ने कहा कि वे इस बात से खुश नहीं हैं कि हैदराबाद के आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं. वे चाहती हैं कि आरोपियों को उतना दर्द का अहसास हो जितना पीड़िता को हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details