आगरा :ताजनगरी के बिचपुरी में स्थित RBS टेक्निकल कैंपस कॉलेज के 3 छात्रों ने एक स्पेशल जैकेट तैयार किया है. यह जैकेट बच्चों व महिलाओं की सेफ्टी से लिए काफी कारगर है. इस जैकेट में कई सेफ्टी फीचर लगाए गए हैं. जैकेट को स्पर्श करने से 120 वोल्ट से लेकर 2000 वोल्ट तक का झटका लगेगा. महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और अपहरण जैसी घटनाओं को रोकने के लिए छात्रों को द्वारा तैयार किया गया यह जैकेट मील का पत्थर साबित होगा. जैकेट की तर्ज पर बनाए गए इस सुरक्षा उपकरण को आरबीएस टेक्निकल इंस्टिट्यूट(RBS Technical Institute) जल्द पेंटेट कराएगा.
खतरा होने पर परिजनों को कॉल करेगा जैकेट, लाइव लोकेशन भी साझा करेगा
राजा बलबंत सिंह टेक्निकल कैंपस कॉलेज में अध्यनरत बीटेक के छात्रों संचित अग्रवाल, स्वाति गुप्ता व अनिता ने मिलकर एक सेफ्टी डिवाइस तैयार किया है. इस डिवाइस को छात्रों ने एक जैकेट में इंस्टाल किया है. महिलाओं, बच्चों के साथ छेड़छाड़, किडनैपिंग और चोरी जैसी घटनानओं पर लगाम लगाने के लिए यह बेहतरीन डिवाइस है. आरबीएस कॉलेज के छात्रों ने अनिता ने विभागाध्यक्ष डॉ. प्रमोद शर्मा के निर्देशन में इस सेफ्टी डिवाइस को तैयार किया है.
इस अनोखे डिवाइस का नाम 'वेयरबेल सिस्टम टू सेफगार्ड ए पर्सन जैकेट' रखा गया है. यदि कोई अंजान व्यक्ति छेड़छाड़ या अपहरण की कोशिश करेगा, तो डिवाइस से 120 से 2000 वोल्ट तक का करंट लगेगा. डिवाइस का एक बटन दबाने पर करंट के साथ-साथ लाइव लोकेशन व कॉल करने का फीचर इसमें उपलब्ध है. इसके अलावा जैकेट में लगे डिवाइस में एसओएस मैसेज अलर्ट, सीसीटीवी, लाइव वीडियो रिकार्डिंग का विकल्प भी मौजूद है. इन फीचरों के माध्यम से पीड़ित के पास पुलिस व उसके परिजनों को पहुंचने में आसानी होगी.