आगराः डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए परिणाम में त्रुटियां हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है.
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने 2022 में बीएससी, बीए, बी. कॉम. प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं की नई शिक्षा नीति के तहत परीक्षाएं सेमेस्टर प्रणाली से कराई थी. परीक्षा में जो छात्र अनुपस्थित थे, उनको फेल कर दिया गया. साथ ही जो छात्र पास थे, उनको भी फेल दिखा दिया गया. केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य प्रियंका तिवारी ने बताया कि यह कहीं न कहीं विश्वविद्यालय प्रशासन की नाकामी को दर्शा रहा है. जिससे भविष्य में छात्रों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इसलिए हम 48 घंटे का विश्वविद्यालय को अल्टीमेटम देते हैं छात्रों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करें नहीं तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी. जिसकी पूर्णतया जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी.