आगराः ताजनगरी में एक ही परिवार के 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इस मामले के सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें सर्वे करा रही हैं. कोरोना का खौफ मासूम बच्चों पर साफ दिखाई दे रहा है. गुरुवार को सुबह-सुबह मासूम बच्चे खौफ में मास्क लगाकर पहुंचे. बच्चों का कहना है कि कोरोना अगर फैल गया तो बहुत खतरा होगा. हम सब सावधानी बरत रहे हैं. मास्क लगाकर स्कूल आए हैं और बार-बार अपने हाथ भी धो रहे हैं.
जिला अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर तमाम लोग स्क्रीनिंग और सैंपल देने के लिए पहुंच रहे हैं, क्योंकि जिस परिवार के 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए हैं. वह सब उनके संपर्क में आए थे, इसलिए वह घबराए हुए हैं. बुधवार देर रात तक आगरा से 28 सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए.