उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताजमहोत्सव में दिखा छात्रों का हुनर, 120 रुपये में तैयार की रस्सी बनाने की मशीन - आगरा लेटेस्ट न्यूज

आगरा के एमडी जैन कॉलेज के 11वीं के छात्रों ने मात्र 120 रुपये में ऐसी मशीन बनाई है, जिससे कोई भी घर बैठे खराब प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल कर प्लास्टिक की रस्सी बना सकता है. यही नहीं इससे अच्छी खासी कमाई भी कर सकता है.

मशीन से रस्सी बनाने की तकनीक बताता छात्र.

By

Published : Feb 19, 2019, 4:52 PM IST

आगरा : कहते हैं कि हौसले और हुनर से सारे जहां को भी मुठ्ठी में किया जा सकता है. ऐसा ही कर दिखाया है आगरा के एमडी जैन कॉलेज के 11वीं के छात्रों ने. एमडी जैन कॉलेज के छात्रों ने मात्र 120 रुपये में ऐसी मशीन बनाई है, जिससे कोई भी घर बैठे खराब प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल कर प्लास्टिक की रस्सी बना सकता है. यही नहीं इससे अच्छी खासी कमाई भी कर सकता है.

मशीन से रस्सी बनाने की तकनीक बताता छात्र.

आगरा के एमडी जैन कॉलेज के छात्रों द्वारा यह मॉडल ताजमहोत्सव के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी में लगाया गया है. कॉलेज के तीन विलक्षण छात्रों ने लोहे के एंगल को बिल्डिंग करवाकर उसमें ब्लेड लगाकर रस्सी बनाने वाली मशीन को तैयार किया है. इस मशीन के द्वारा पुरानी खराब प्लास्टिक की बोतलों को छीलकर प्लास्टिक की रस्सी बना सकते हैं और घर पर काम करके पैसे भी कमा सकते हैं.

एमडी जैन कॉलेज के छात्रों ने बताया कि एक या दो लीटर की कोल्डड्रिंक की बोतल लेकर आराम से इस मशीन के द्वारा 15 मीटर तक की रस्सी बनाई जा सकती है. यही नहीं इस रस्सी को बाजार में 150 रुपये की कीमत तक बेचा जा सकता है. छात्रों ने बताया कि मशीन के द्वारा आवश्यकतानुसार पतली या मोटी रस्सी बनाई जा सकती है. छात्रों ने बताया कि यह सामान्य रस्सी से अधिक मजबूत भी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details