उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: विश्वविद्यालय में पुतला दहन कर रहे छात्र नेताओं पर लाठीचार्ज - आगरा पुलिस

उत्तर प्रदेश के आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के हालात बेहद खराब हैं. यहां समस्याएं लेकर आने वाली छात्राओं से अभद्रता और मारपीट की जाती है. विश्वविद्यालय की मनमानी छात्र-छात्राएं के भविष्य पर भारी पड़ रही है.

आगरा विश्वविद्यालय में छात्र नेताओं पर लाठीचार्ज.

By

Published : Jul 25, 2019, 10:58 PM IST

आगरा: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की मनमानी से छात्र परेशान हैं. छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय में गुरुवार को हंगामा किया. छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. एक संगठन के छात्र नेताओं ने कुलपति के पुतले को दहन किया. पुतला दहन के दौरान पुलिस और छात्रों में झड़प हो गई. इस पर पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज करके खदेड़ दिया. पुलिस टीम ने 8 छात्र नेताओं को हिरासत में लिया है.

आगरा विश्वविद्यालय में छात्र नेताओं पर लाठीचार्ज.
  • भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की मनमानी से छात्र-छात्राएं परेशान हैं.
  • विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राएं अपनी परेशानियों को लेकर के चक्कर काट रहे हैं.
  • छात्रों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है.
  • इसको लेकर ही छात्र-छात्राओं ने बीते दिन विश्वविद्यालय में प्रदर्शन और कुलपति की गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया था.
  • इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की एंट्री पर रोक लगाने का फरमान जारी कर दिया.
  • सिर्फ 2 घंटे ही छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं.
  • छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय के फरमान के चलते विरोध प्रदर्शन शुरू किया है.

विश्वविद्यालय ने एक नया नियम पारित किया है. जिसके तहत छात्रों की विश्वविद्यालय में नो एंट्री है. हम इस नियम का विरोध नहीं कर रहे हैं. हमारा तो बस इतना ही कहना है कि यदि विश्वविद्यालय में छात्र अपनी समस्या के समाधान के लिए नहीं आएंगे. यदि आप ऐसा कर दीजिए कि विश्वविद्यालय के छात्रों की सभी समस्याओं का समाधान हो जाए. तो वह खुद ही विश्वविद्यालय नहीं आएंगे.
-रवि यादव, छात्र नेता

छात्रों की समस्याएं दूर करने के लिए नया नियम बनाया गया है. इस नियम के तहत बाहर से आने वाले छात्र दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक अपनी समस्याएं शिकायत प्रकोष्ठ में दर्ज करा सकते हैं. नई नियमावली के विरोध में ही छात्र नेता हैं. पुलिस और प्रशासन अपना काम कर रहा है.
मनोज श्रीवास्तव, चीफ प्रॉक्टर

पुतला दहन करने वाले कुछ छात्र नेताओं को हिरासत में लिया गया है. वह कौन-कौन से छात्र संगठन हैं. इस बारे में पता किया जा रहा है. इस मामले में जांच करके नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
गोपाल चौधरी, सीओ, हरीपर्वत

ABOUT THE AUTHOR

...view details