आगराः जनपद के खंदारी स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के मॉडल स्कूल में छात्र की बिल्डिंग के छत से गिरकर संदिग्ध परिस्थित में मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. वहीं, मृतक के परिजनों ने हंगामा करते हुए स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बताया जा रहा है कि गांधी नगर का रहने वाला छात्र स्कूल के पास समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आईएसएस कोचिंग और छात्रावास के छत से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
मृतक छात्र के चाचा विनोद मिठास ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि बुधवार सुबह आठ बजे उनके बडे़ भाई ऋषभ को स्कूल के अंदर छोड़कर आए थे. ऋषभ का आज प्रैक्टिकल था. वहीं कुछ घंटे बाद स्कूल से उनके पास फोन आया कि उनका बच्चा स्कूल क्योंं नहीं आया. थोड़ी देर बाद उनके भाई-भाभी के पास फोन आता है कि उनका बच्चा लापता है, उसकी तलाश करें. बाद में फोन करके बताया कि सीधे एसएन मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी पहुंचे. मृतक के चाचा का आरोप है कि उनके भतीजे की हत्या की गई है. मृतक के चाचा का कहना है कि सुबह ऋषभ बिल्कुल स्वस्थ था. लेकिन अचानक ऋषभ की मौत की सूचना से घर में कोहराम मच गया.