आगरा: पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की पिटाई का मामला इस समय पूरे देश मे गूंज रहा है. डॉक्टरों की पिटाई के छह दिन बाद भी बंगाल सरकार द्वारा डॉक्टरों की मांग पूरी नहीं की जा रही है. इसे लेकर पूरे देश में डॉक्टरों का गुस्सा हड़ताल के रूप में नजर आ रहा है. जिसके चलते सोमवार को ताजनगरी आगरा में डॉक्टर्स ने तमाम प्राइवेट अस्पतालों, पैथॉलॉजी और एसएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी बन्द कर दी. इस दौरान उन्होंने अपनी मांग पूरी न होने पर आगे बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी.
आगरा : ओपीडी बन्द कर डॉक्टरों ने दी आंदोलन की चेतावनी, सिर पर बांधी पट्टी - बंगाल में डॉक्टरों से मारपीट
पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की पिटाई के प्रकरण के बाद पूरे देश के डॉक्टर आक्रोश में हैं और हड़ताल कर रहे हैं. इनका कहना है कि अगर बंगाल सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो आगे चलकर ये बड़ा आंदोलन कर सकते हैं.
डॉक्टरों ने की हड़ताल.
डॉक्टरों ने बंद की ओपीडी-
- डॉक्टरों की पिटाई के प्रकरण के बाद भी बंगाल सरकार द्वारा उनकी मांग पूरी नहीं की जा रही है.
- सोमवार को आईएमए और अन्य डॉक्टर्स की संस्थाओं ने देश व्यापी हड़ताल का आह्वाहन किया.
- हालांकि सोमवार को डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवाओं को यथावत चलने दिया.
- भविष्य में मांग पूरी न होने पर इमरजेंसी सेवाएं भी बन्द करने की बात कही है.
- डॉक्टरों की कहना है कि बंगाल में सरकार डॉक्टर्स की मांग को माने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो.
- भविष्य में डॉक्टर्स को सुरक्षा मिले इसके लिए कानून बनाया जाए.
- इनका कहना है कि इलाज के दौरान उन्हें डर सताता है कि कहीं उन्हें कोई परेशानी न हो जाये.
- मरीज को इलाज के दौरान कुछ होने पर डॅाक्टरों को दोषी न माना जाए.
Last Updated : Jun 17, 2019, 2:53 PM IST