आगरा:जिले में 24 घण्टे के अंदर 33 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने जबरदस्त सख्ती बढ़ा दी है. जमाती को घर में पनाह देने पर छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है और कोरोना पॉजिटिव जमाती मिलने वाले क्षेत्रों को सीज कर दिया गया है.
पॉजिटिव जमातियों की संख्या 30 के पार
लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. आगरा में कोरोना पॉजिटिव जमातियों की संख्या अब 30 का आंकड़ा पार कर चुकी है और इन सभी को अलग-अलग जगह पर आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है.