उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय में आवारा पशुओं को किया बंद - आगरा समाचार

आगरा जिले के शमसाबाद ब्लॉक के लखुरानी गांव में किसानों ने तंग आकर आवारा पशुओं को प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर आवारा पशुओं को गोशाला भेजा.

ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय में आवारा पशुओं को किया बंद
ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय में आवारा पशुओं को किया बंद

By

Published : Feb 5, 2021, 3:37 PM IST

आगरा: फतेहाबाद तहसील के शमसाबाद ब्लॉक के लखुरानी गांव में किसानों ने तंग आकर आवारा पशुओं को प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया. काफी देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस के आश्वासन से हंगामा शांत हुआ और आवारा पशुओं को गोशाला भेजा गया.

दरअसल, लखुरानी गांव में फसल को बर्बाद कर रहे आवारा पशु किसानों के गले की फांस बनते जा रहे थे, जिससे परेशान ग्रामीणों ने गुरुवार को दो दर्जन से अधिक आवारा पशुओं को प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया. सुबह स्कूल खोलने आए अध्यापक और अध्यापिका बाहर खड़े रहे.

आवारा पशुओं के विद्यालय में बंद किए जाने की सूचना पर इलाके की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया. काफी देर तक चले हंगामे के बाद किसी तरह ग्रामीणों ने पुलिस की बात मान ली. थानाध्यक्ष शमसाबाद राकेश कुमार यादव ने बताया कि आवारा पशुओं को गोशाला भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details