आगराः थाना बरहन के गांव बुर्ज अतिवल में रविवार को करीब तीन बजे अज्ञात कारणों से भूसे की तीन ढेरों में आग लग गई. तेज आंधी के चलते आग एक ढेर से तीन ढेरों के अलावा आग उपलों में फैल गई.
आगराः आंधी का तांडव, भूसे और उपलों के ढेर में लगी भीषण आग - heavy rain and strom
आगरा जिले के थाना बरहन इलाके में रविवार को भूसों की और उपलों के ढेर में आग लग गई, जिससे तीन भूसों के और दो उपलों के ढेर जलकर राख हो गए. वहीं सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
आग लगते देख ग्रामीणों ने आनन-फानन में बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाने की कोशिश कि, लेकिन आंधी तेज होने की वजह से आग फैलती जा रही थी. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब-तक तीन भूसे के ढेर और उपले जलकर खाक हो गए.
ग्रामीण छत्रपाल सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आग से ओमशंकर, अंतराम पुत्र पूंजाराम और खुद छत्रपाल पुत्र रघुवीर सिंह का कुल मिलाकर तीन सौ मन भूसा और 2 उपलों के ढेर जलकर राख हो गए.