उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेत में रखा 200 मन भूसा जलकर खाक - agra saiya fire

यूपी के आगरा में सोमवार को खेत में रखे भूसे में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगने से खेत में रखा 200 मन भूसा जलकर खाक हो गया.

भूसा जलकर खाक
भूसा जलकर खाक

By

Published : Jan 27, 2021, 7:55 PM IST

आगरा: जिले के थाना सैंया क्षेत्र में सोमवार को खेत में रखे भूसे में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई. इससे खेत में रखा 200मन भूसा जलकर खाक हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर किसान खेत पंहुचा. घटना की जानकारी मिलने पर किसानों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.

जला 200 मन भूसा
जिले के थाना सैंया के मुखरई निवासी नारायण सिंह, वीरी सिंह पुत्र बहादुर सिंह के खेत पर करीब 200 मन भूसा रखा था. रात्रि में किसी सरारती तत्व ने उसमें आग लगा दी, जिससे खेत में रखा सारा भूसा जल गया. घटना की जानकारी मिलने पर किसान खेत पर पहुंचा, लेकिन तब तक वह जलकर खाक हो चुका था. घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से जानकारी ली. पीड़ित किसान की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details