आगरा: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का परिक्षा परिणाम शनिवार दोपहर घोषित कर दिया गया. 12वीं की परीक्षा में जिले में एक ऐसे छात्र ने अपना काॅलेज टाॅप किया है, जो अब इस दुनिया में नहीं है. छात्र ने 12वीं की परीक्षा में 416 अंक प्राप्त किया है. सड़क हादसे में घायल छात्र सूरज की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मृतक छात्र जिले के एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के थाना बरहन का निवासी है.
मृतक छात्र ने 12वीं की परीक्षा में प्राप्त किया 416 अंक. आईएएस बनने का था सपना
मृतक छात्र के परिजनों ने बताया कि आईएएस बन कर देश सेवा करने का उसका सपना था. उसने कहा था कि वह 12वीं की परीक्षा में काॅलेज में टाॅप करेगा और उसने जो कहा वह कर दिखाया. परीक्षा परिणाम देखकर मृतक छात्र के परिजन भावुक हो गए. मृतक के पिता किसान हैं.
29 फरवरी को सड़क हादसे में हुआ था घायल
थाना बरहन निवासी बबलू त्यागी का 18 वर्षीय पुत्र सूरज त्यागी कस्बा बरहन स्थित राष्ट्रीय इंटर कालेज में 12वीं का छात्र था. परिजनों के अनुसार 29 फरवरी को वह गणित की परीक्षा देकर ऑटो से वापस घर आ रहा था. बैनई गांव के पास ऑटो दुर्घटना ग्रस्त हो गई. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे इलाज के लिए जयपुर ले गए. वहां पर 21 दिनों तक छात्र का इलाज चला और इसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मां ने कहा, बेटे ने निभाया वादा
मृतक छात्र की मां मीरा देवी ने कहा कि बेटे ने मर कर भी अपना वादा पूर किया है. उन्होंने बताया कि उसके परीक्षा में अच्छे अंक लाने का वादा किया था और उसने इसे पूरा किया. वह तीन बहनों शालू, अंजलि, और खुशबू के बीच अकेला भाई था.
मेहनती और कर्तव्य निष्ठ था सूरज
मृतक सूरज के क्लास टीचर कौशलेंद्र चौहान ने बताया की सूरज शुरू से ही पढ़ने में बहुत तेज और कर्तव्य निष्ट था. वह अपना काम समय से पूरा करता था. उन्होंने बताया कि वह हमेशा अपने टीचरों की बात मानता था. उसकी मौत के पूरा काॅलेज दुखी है.