उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आखिर कैसे मशहूर हुई ताज की यह सीट, हर कोई बैठकर करता है फोटोग्राफी - बेगम मुमताज

मोहब्बत की निशानी ताजमहल अपनी सुंदरता के लिए विश्व भर में जानी जाती है. इसी सुंदरता के कारण यह सात अजूबों में भी शामिल है. आज हम आपको ताजमहल के सेंट्रल टैंक पर स्थित डायना सीट के बारे में बताएंगे, जिसपर ताजमहल आने वाला हर सैलानी बैठकर फोटो क्लिक करवाता है.

etv bharat
ताजमहल की डायना सीट पर बैकर फोटो खिंचाते पर्यटक

By

Published : Feb 24, 2020, 8:04 PM IST

आगराः मोहब्बत की निशानी ताजमहल दुनियां भर में मशहूर है, यह सात अजूबों में शामिल है. ताजमहल के सेंट्रल टैंक पर एक ऐसी सीट है, जो बहुत मशहूर है. हर कोई उसकी ओर खिंचा ही चला जाता है. फिर चाहे वह किसी देश का राष्ट्राध्यक्ष हों, कोई सेलीब्रिटी या आम पर्यटक. आखिर क्या है, इस सीट के मशहूर होने का राज... जानिए ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट में.

डायना सीट की पूरी कहानी.

रोज आते हैं यहां 25 से 30 हजार पर्यटक
मुगल बादशाहा शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में ताजमहल का निर्माण कराया था. ताजमहल एक पति-पत्नी की बेइंतहा मोहब्बत का जीता जागता प्रमाण है. जिसे देखने के लिए दुनिया भर से करीब 25 से 30 हजार देशी-विदेशी पर्यटक रोज आगरा आते हैं.

प्रिसेंस डायना इस सीटपर बैठकर करवाई थीं फोटोग्राफी
11 फरवरी सन् 1992 में ब्रिटिश राजपरिवार की राजकुमारी डायना आगरा आई हुई थीं. वह समय वेलेंटाइन वीक का चल रहा था. उन्होंने अकेले में ताजमहल का दीदार किया और ताजमहल के सेंट्रल टैंक सीट पर बैठकर फोटाग्राफी करवाईं. उनकी यह फोटो खूब फेमस हो गई और देखते देखते राजकुमारी डायना की फोटो की तरह ही यह सीट भी मशहूर हो गई. अब ताजमहल देखने वाला हर पर्यटक इस सीट पर बैठकर फोटोग्राफी जरूर कराना चाहता है.

डायना सीट है सेंट्रली लोकेटेड
टूरिस्ट गाइड वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि, फेमस प्रिंसेस डायना ने सेंट्रल टैंक पर सेंट्रली लोकेटेड सीट पर बैठ करके फोटो खिंचवाया था. जो फोटो विश्व विख्यात हुआ था. ताजमहल परफेक्ट सिमिट्रिकल है. ताजमहल देखने आने वाला हर आदमी चाहता है कि, वह उसी सीट पर बैठ करके फोटो क्लिक कराए और वह भी डायना की तरह ही खूबसूरत दिखे.

अंग्रेजों ने लगवाई थी सेंट्रल टैंक पर सीट
आगरा के वरिष्ठ गाइड शमशुद्दीन ने बताया कि जब ताजमहल बना था, उस समय सेंट्रल टैंक पर कोई भी सीट नहीं थी. यह अंग्रेजों का प्रपोजल था जिसके तहत उन्होंने सेंट्रल टैंक पर सीट की व्यवस्था की. जिसपर बैठकर ताजमहल की परफेक्ट फोटोग्राफी की जा सके. यह विल्कुल सेंट्रल में है इसलिए यहां से ताजमहल बिल्कुल साफ आता है.

ब्रिटिश राजकुमारी डायना थीं काफी सुंदर
शमशुद्दीन ने बताया कि, जितने भी राष्ट्राध्यक्ष या आम पर्यटक आते हैं. सभी इस सीट पर बैठ करके फोटोग्राफी कराना चाहते हैं. ब्रिटिश की राजकुमारी डायना बहुत सुंदर थी. अब वो इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी फोटो खूब फेमस हुई और यह सीट भी खूब फेमस हो गई. भी से उस सीट का नाम भी डायना सीट रख दिया गया. आज उसी सीट पर ताजमहल आने वाला हर पर्यटक फोटोग्राफी कराता है.

यह भी पढ़ेंः-आगरा में हो रहा ट्रंप का इंतजार, जानिए पल-पल के अपडेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details