आगरा: जिले के थाना मंटोला के मदीना तिराहे के पास दो रेस्टोरेंट संचालकों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से पथराव होने लगा. आनन-फानन में पड़ोसी दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर दिया और भगदड़ मच गई.
आगरा: मामूली विवाद के चलते दो पक्षों में हुआ पथराव - agra police
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. वहीं पथराव होने की वजह से आस-पास की सभी दुकानें बंद हो गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.
दो पक्षों में पथराव.
आस-पास मौजूद लोगों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने किसी तरह से लोगों को शांत कराया. फिलहाल पुलिस ने दोनों रेस्टोरेंट संचालकों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.