आगरा: शासन और प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी जिले में अवैध खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं.अवैध खनन परिवहन पर कारवाई में लगे अफसरों की गाड़ी पर पत्थरबाजी करके हमलावर फरार हो गए. इस मामले में खनन निरीक्षक ने बुधवार को थाने में तहरीर दे दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मामला थाना खेरागढ़ क्षेत्र के कोट चंदौसी राजमार्ग संख्या 39 पर दूधाधारी इंटर कालेज के पास का है. अवैध खनन परिवहन पर कारवाई को लेकर रीजनल खनन अधिकारी आशीष चौधरी और क्षेत्रीय खनन अधिकारी अर्जुन कुमार अभियान चला रहे थे. अवैध खनन परिवहन पर हो रही कार्रवाई से खनन माफियाओं में खलबली मची हुई थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो अज्ञात युवकों ने खनन अधिकारियों की गाड़ी पर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी. इससे क्षेत्रीय खनन निरीक्षक की गाड़ी का आगे का शीशा टूट गया. बाइक सवार पत्थरबाजी करते हुए मौके से फरार हो गए.
इसे भी पढ़े-बलिया: अवैध शराब की फैक्ट्रियों पर ग्रामीणों का धावा, बड़ी संख्या में भट्ठियां ढहाईं