उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा:खेरागढ़ में खनन निरीक्षक की गाड़ी पर हुआ पथराव - etv bharat up news

आगरा में अवैध खनन परिवहन पर कारवाई में लगे अफसरों की गाड़ी पर पत्थरबाजी करके हमलावर फरार हो गए. इस मामले में खनन निरीक्षक ने थाने में तहरीर दी है.

etv bharat
खेरागढ़ में खनन निरीक्षक की गाड़ी पर हुआ पथराव

By

Published : Jun 15, 2022, 6:15 PM IST

आगरा: शासन और प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी जिले में अवैध खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं.अवैध खनन परिवहन पर कारवाई में लगे अफसरों की गाड़ी पर पत्थरबाजी करके हमलावर फरार हो गए. इस मामले में खनन निरीक्षक ने बुधवार को थाने में तहरीर दे दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

मामला थाना खेरागढ़ क्षेत्र के कोट चंदौसी राजमार्ग संख्या 39 पर दूधाधारी इंटर कालेज के पास का है. अवैध खनन परिवहन पर कारवाई को लेकर रीजनल खनन अधिकारी आशीष चौधरी और क्षेत्रीय खनन अधिकारी अर्जुन कुमार अभियान चला रहे थे. अवैध खनन परिवहन पर हो रही कार्रवाई से खनन माफियाओं में खलबली मची हुई थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो अज्ञात युवकों ने खनन अधिकारियों की गाड़ी पर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी. इससे क्षेत्रीय खनन निरीक्षक की गाड़ी का आगे का शीशा टूट गया. बाइक सवार पत्थरबाजी करते हुए मौके से फरार हो गए.

इसे भी पढ़े-बलिया: अवैध शराब की फैक्ट्रियों पर ग्रामीणों का धावा, बड़ी संख्या में भट्ठियां ढहाईं

खनन अधिकारियों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी.सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.खनन निरीक्षक ने कार्रवाई के दौरान हुए हमले की तहरीर खेरागढ़ थाने में दी हैं. वहीं खनन अधिकारियों ने इस दौरान दो ट्रकों को सीज कर संबंधित थाने की पुलिस के हवाले कर दिया और चार वाहनों का ऑनलाइन चालान किया.

रीजनल खनन अधिकारी आशीष चौधरी ने बताया है कि एक पत्थर उनकी गाड़ी के पीछे लगी स्टेपनी में भी लगा है. थाना प्रभारी निरीक्षक खेरागढ़ मनोज कुमार ने बताया कि, इस मामले में खनन निरीक्षक की तहरीर मिली है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच पड़ताल में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप




ABOUT THE AUTHOR

...view details