आगराःजिले केथाना पिनाहट क्षेत्र अंतर्गत चंबल नदी किनारे स्थित डंडोली बाबा आश्रम से चोरी का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात बाबा शंभूनाथ को अज्ञात लोगों ने चाय में नशीला पदार्थ पिला दिया और आश्रम में रखा सामान चोरी कर ले गए. वहीं शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने बेहोशी की हालत में बाबा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है.
बताया जा रहा है कि आश्रम पर गुरुवार की रात आधा दर्जन अज्ञात लोग आए थे, जिन्होंने संत को चाय में नशीला पदार्थ पिलाने के बाद आश्रम के कमरों का ताला तोड़कर सामान चोरी कर ले गए. ग्रामीणों के मुताबिक बाबा की बेहोशी की हालत में रात भर अज्ञात लोगों ने हनुमान मंदिर के पास 4 फीट गहरा गड्ढा खोद दिया. सुबह होने से पहले आश्रम के कमरों के ताले तोड़कर संत की नकदी समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए.