आगरा: जिले के थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव सजेती के यमुना के जंगल में पशु चराने गए एक किशोर को झाड़ियों में एक हैंड ग्रेनेड बम दिखा. बम की सूचना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने एरिया को सील कर दिया है, साथ ही उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया. फिलहाल एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार जैतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव सजेती निवासी अतुल पुत्र सुरेंद्र सिंह राजपूत उम्र करीब 14 वर्ष सोमवार को सुबह अपने पशुओं को चराने के लिए यमुना के जंगल में गया था, तभी उसे झाड़ियों में जंग लगा हुआ एक हैंड ग्रेनेड दिखा, जिस पर किशोर ने अन्य ग्रामीणों को इसके बारे में बताया. हैंड ग्रेनेड को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई.
बम मिलने की सूचना पर थानाध्यक्ष जैतपुर योगेंद्र पाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जंगल में पहुंचे, जहां उन्होंने झाड़ियों में जाकर देखा जहां पुराना जंग लगा हुआ हैंड ग्रेनेड पड़ा हुआ था. जिसकी पिन जिंदा अवस्था में है. तत्काल पुलिस कर्मियों द्वारा वहां ग्रामीणों को जागरूक किया गया और मौजूद ग्रामीणों को हटाया गया. जंगल के लिए जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया और पूरी एरिया को पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है.