उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में ग्राम पंचायत की जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, 5 महिला घायल - agra hindi news

आगरा जिले के बाह थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत की जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. विवाद में 5 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं.

etv bharat
महिला घायल

By

Published : Apr 18, 2022, 8:41 PM IST

आगराः जनपद के बाह थाना क्षेत्र में सरकारी ग्राम पंचायत की जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. हंगामे में दोनों पक्षों की 5 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और घायल महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

जानकारी के अनुसार आरती देवी पत्नी जितेंद्र कुमार निवासी गांव मढेपुरा का आरोप है कि गांव में ग्राम पंचायत की जमीन पर उनका पट्टा है. रविवार को वह जमीन पर लकड़ी के गट्ठर रखने गईं थी. तभी पड़ोसी गौरा देवी पत्नी राजेश कुमार और जूली पत्नी महाराज सिंह आ गईं. उन्होंने जमीन को अपना बताते हुए लकड़ी के गट्ठरों को उठाकर फेंक दिया. विरोध करने पर अपने अन्य परिजनों को बुलाकर महिला के साथ मारपीट करने लगी. आवाज सुनकर महिला को बचाने आए परिजनों के साथ लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. जिससे दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया और जमकर पथराव हुआ.

पीड़ित पक्ष ने डायल 112 पर झगड़े की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के राहुल, मुन्नालाल एवं महाराज सिंह को गिरफ्तार कर थाने ले गई. पुरुषों के पकड़ने को लेकर देर शाम को दोबारा से दोनों पक्षों की महिलाओं में झगड़ा हो गया. शाम को जमकर दोनों तरफ से लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी हुई. जिसमें प्रथम पक्ष की आरती देवी, ऊषा देवी, गुड्डी देवी एवं द्वितीय पक्ष की गौरा देवी, जूली गंभीर रूप घायल हो गईं.

पढ़ेंः बागपत में आरोपी को छुड़ाने के लिए महिलाओं ने सिपाहियों को पीटा, दो गिरफ्तार

वहीं द्वितीय पक्ष की गौरा देवी का आरोप है कि जितेंद्र व राहुल पुत्र मुन्नालाल ग्राम पंचायत की जमीन पर दबंगई से कब्जा कर रहे हैं. विरोध करने पर उनके परिवार के साथ लाठी डंडों से मारपीट की गई. दोबारा हुए झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल महिलाओं को सीएचसी केंद्र बाह में इलाज के लिए भर्ती कराया. सभी घायल महिलाओं का चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया है. वहीं, थाना प्रभारी बाह मनोज कुमार का कहना है कि दो पक्षों में जमीन के विवाद को लेकर झगड़ा हुआ है. मामले की जांचकर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details