आगरा: सीएम योगी (CM Yogi) के आदेश पर स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की बीएएमएस परीक्षा में कॉपी बदलने के मामले में छानबीन शुरू कर दी है. एसटीएफ जांच के साथ ही डॉ. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय के हर कॉकस और माफियाराज पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. एसटीएफ विश्वविद्यालय में अपना कैंप कार्यालय खोलने की तैयारी में है. एसटीएफ जल्द ही शिकायत और साक्ष्य संकलन के लिए अपना टेलीफोन नबंर और ईमेल आईडी जारी करेगी. विश्वविद्यालय में एसटीएफ के कैंप कार्यालय खोले जाने और टेलीफोन नंबर जारी होने से नकल माफिया और अन्य माफियाओं में हड़कंप है.
ये था मामला
27 अगस्त 2022 को बीएएमएस परीक्षा में कॉपी बदलने का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले में टेंपो चालक देवेंद्र और डॉ. अतुल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसका मास्टरमाइंड छात्र नेता अभी फरार है. बता दें कि हर कॉपी को बदलने के एवज में 50 हजार रुपये का सौदा हुआ था. जब इस मामले में डॉ. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय की किरकिरी हुई तो सीएम योगी ने विश्वविद्यालय में व्याप्त गड़बड़ी और भ्रष्टाचार की जांच एसटीएफ को सौप दी. जांच टीम का नेतृत्व कर रहे अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ राकेश कुमार आगरा में हैं. उन्होंने विश्वविद्यालय जाकर मामले की जानकारी ली. साथ ही इस मामले की विवेचना कर रही पुलिस टीम से भी बातचीत की है.
एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जल्द ही विश्वविद्यालय में एसटीएफ का कैंप ऑफिस खोला जाएगा. यहां पर एसटीएफ की आगरा यूनिट के अलावा बाहर से कुछ उत्कृष्ट विवेचकों को तैनात किया जाएगा ताकि, विश्वविद्यालय के किसी कर्मचारी को कोई साक्ष्य या जानकारी देनी हो तो वह आसानी से उन्हें दे सके.
इसे भी पढ़े-आगरा यूनिवर्सिटी में पुलिस ने वामपंथी छात्रों पर किया लाठीचार्ज, पांच चोटिल