आगरा : जिले की एसटीएफ यूनिट ने एक सॉल्वर गैंग के सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पूछताछ में एसटीएफ को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. एसटीएफ गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है. यह सॉल्वर गैंग पुलिस, रेलवे और अग्निवीर भर्ती परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को पास कराने का ठेका लेता था.
सॉल्वर गैंग का एक सदस्य गिरफ़्तार, परीक्षाओं में लगाते थे सेंध :आगरा की एसटीएफ यूनिट ने सरकारी परीक्षाओं में सेंध लगाने वाले सॉल्वर गैंग के एक सदस्य को बीते रविवार को शाहगंज क्षेत्र से गिरफ़्तार किया है. सॉल्वर गैंग का सदस्य आरोपित धीरज मथुरा के मांट का रहने वाला है. आरोपी के पास से एसटीएफ को केंद्रीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र, डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 6 हस्ताक्षर सहित मूल अंक तालिका, पांच हस्ताक्षर रहित अंक तालिका बरामद की है.
एसटीएफ पूछताछ में सॉल्वर गैंग के सदस्य धीरज ने बताया कि 'उसके साथी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे पुलिस भर्ती परीक्षा रेलवे की भर्ती परीक्षा सीटेट, यूपीटेट समेत अन्य परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को पास कराने का ठेका लेते हैं. इसके बदले उनसे रकम वसूलते हैं. गिरोह के अन्य सदस्य मोनू शर्मा, मोहन, रामू, जीतू और श्याम चौधरी भी शामिल हैं. आरोपित ने पूछताछ में बताया कि 'प्रतियोगी परीक्षाओं में सेंध लगाने के लिए वह आईटी एक्सपर्ट की मदद भी लेते हैं. एसटीएफ गिरोह के अन्य सदस्य की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. सॉल्वर गैंग बीते 10 साल में सरकारी परीक्षाओं में सेंध लगा और अभ्यर्थियों को पास कराने के नाम पर करोड़ों रुपए की कमाई अर्जित कर चुके हैं.'
कंप्यूटर की स्क्रीन शेयर करते थे आरोपी :एसटीएफ पूछताछ में आरोपी धीरज ने बताया कि 'वह सरकारी परीक्षा आयोजित कराने वाली तकनीकी कंपनी एफटेक के आईटी एक्सपर्ट से संपर्क में थे. एक्सपर्ट से सॉल्वर गैंग एक लिंक शेयर कराते थे, जिसके बाद कंप्यूटर स्क्रीन सॉल्वर गैंग के कंप्यूटर पर खुल जाती थी. इसके बाद सॉल्वर संबधित कंप्यूटर से परीक्षा प्रश्नपत्र को हल करता था, अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में कंप्यूटर के सामने बैठा रहता था. सॉल्वर गैंग की ऑफलाइन परीक्षाओं में भी सेंध लगाते थे. अब एसटीएफ पूरे गैंग की कुंडली खंगालने में जुटी हैं, वहीं एसटीएफ गैंग के फरार सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें : UP Weather Update : 30 जिलों में ओलावृष्टि का औरेंज अलर्ट, कई जगहों पर होगी तेज बारिश