आगरा : ताजनगरी में बंदरों के आतंक है. बंदरों से बचने के लिए लोगों ने अपने घर में पिंजरे बना लिए हैं. मोहब्बत की निशानी ताजमहल पर उत्पाती बंदर आए दिन पर्यटकों को निशाना बना रहे हैं. बंदरों के आतंक और पर्यटकों पर हमलों ने एएसआई और नगर निगम की नींद उड़ा रखी है. विदेशी पर्यटकों पर बंदरों के हमले के बाद नगर निगम, वन विभाग और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की खूब फजीहत भी हुई. इसके बाद आगरा नगर निगम ने बंदरों का उत्पात रोकने के लिए प्लानिंग की. नगरायुक्त निखिल टी फुंडे ने बताया कि अब प्लान के मुताबिक बंदरों की नसबंदी (sterilization of monkeys in agra) की जाएगी.
आगरा में उत्पाती बंदरों की होगी नसबंदी, नगर निगम ने बनाया प्लान - ताजमहल में बंदर
आगरा में बंदरों का आतंक है. बंदरों के डर से हर घर में लोगों ने जाली लगा रखी है. इनका आतंक ताजमहल और इसके आसपास भी काफी है. ये बंदर कई सैलानियों को जख्मी कर चुके हैं. इससे निपटने के लिए अब नगर निगम ने गजब की प्लानिंग की है. निगम की योजना है कि बंदरों की आबादी को बढ़ने से रोका जाए (sterilization of monkeys in agra) .
नगरायुक्त निखिल टी फुंडे ने बताया कि नगर निगम ने शहर से दस हजार बंदर पकड़ने और उनकी नसबंदी कराने का प्रपोजल बनाकर सरकार को भेजा था. जिसे पर सरकार ने मुहर लगा दी है. नगर निगम सबसे पहले ताजमहल से बंदरों का आतंक खत्म करेगा. नगर निगम, वन विभाग, जिला प्रशासन और एएसआई मिलकर इसकी रणनीति बना रहे हैं. प्लान के मुताबिक पहले चरण में 500 बंदरों की नसबंदी की जाएगी. सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक बंदरों को पकड़ने के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है.
पढ़ें : ताजमहल पर बंदरों के आतंक को रोकेगा ASI, ये है पुख्ता प्लान