उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में लगेगी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा - महापौर नवीन जैन

यूपी के आगरा में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की ढाई फुट चौड़ी और 8 फीट लंबी प्रतिमा लगाई जाएगी. महापौर नवीन जैन ने प्रतिमा स्थल का विधि पूर्वक भूमि पूजन किया.

etv bharat
भूमि पूजन.

By

Published : Oct 3, 2020, 9:19 AM IST

आगरा: जिले के कोठी मीना बाजार मैदान में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की ढाई फुट चौड़ी और 8 फीट लंबी प्रतिमा लगाई जाएगी. महापौर नवीन जैन ने प्रतिमा स्थल का विधि पूर्वक भूमि पूजन किया. इस दौरान तमाम लोग उपस्थित रहे.

बता दें, आगरा नगर निगम कोठी मीना बाजार मैदान चौराहे पर अब लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा लगने जा रही है. आगरा के महापौर नवीन जैन ने प्रतिमा स्थल का विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया और प्रतिमा लगाए जाने के कार्य की शुरुआत की. सरदार वल्लभ भाई पटेल की ढाई फीट चौड़ी और 8 फीट लंबी प्रतिमा जयपुर के कुशल कारीगरों द्वारा निर्मित की जा रही है. महापौर ने बताया कि प्रतिमा की देखरेख के लिए लोकल स्तर पर एक समिति का गठन किया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि क्षेत्रीय लोग भी महापुरुषों की प्रतिमाओं का ध्यान रखें.

कोठी मीना बाजार मैदान चौराहे पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा लगाए जाने की तैयारी का क्षेत्रीय लोगों ने स्वागत किया है. आगरा के महापौर का यहां प्रतिमा लगाए जाने के पीछे एक तर्क यह भी है कि राजस्थान की तरफ से आने वाले सैलानी इसी मार्ग से निकलते हैं. इससे एक पर्यटन सिटी के लिहाज से यहां से गुजरने के दौरान एक आकर्षण देखने को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details