आगराःपुलवामा में शहीद हुए कौशल किशोर रावत की प्रतिमा अनावरण के लिए आगरा के जनप्रतिनिधियों के पास समय नहीं है, यह कहना है शहीद के परिजनों का. चिरईगांव स्थित शहीद कौशल कुमार रावत के प्रतिमा स्थल पर हुई एक प्रेसवार्ता के दौरान शहीद कौशल कुमार रावत की पत्नी व परिजनों ने अपना दुख व्यक्त किया.
14 फरवरी को होना था अनावरण
शहीद कौशल कुमार रावत के रिश्तेदार और पूर्व प्रधान सत्य प्रकाश रावत ने बताया कि पूर्व में तय हुआ था कि 14 फरवरी 2021 को शहीद की प्रतिमा का अनावरण होगा. प्रतिमा अनावरण के लिए मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राजकुमार चाहर, राज्यमंत्री उदय भान सिंह सहित कई जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया लेकिन सभी ने अपने व्यस्त कार्यक्रमों का हवाला देकर 14 फरवरी को प्रस्तावित प्रतिमा अनावरण में आने में असमर्थता जता दी.
अनावरण के लिए मुख्यमंत्री को लिखा था पत्र
पूर्व प्रधान सत्य प्रकाश रावत ने बताया कि सांसद राजकुमार द्वारा शहीद की प्रतिमा अनावरण के संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा लेकिन वहां से भी कोई उचित जवाब नहीं मिला.
शहर में रुका है शहीद का बेटा
पूर्व सैनिक सेवा संघ के अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा ने कहा कि शहीद कौशल का एक बेटा विदेश में रहकर पढ़ाई कर रहा है. वह वीरगति प्राप्त करने वाले अपने पिता की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम के लिए रुका हुआ है लेकिन जनप्रतिनिधियों के पास समय न होने से उसके शहीद पिता की प्रतिमा का अनावरण नहीं हो पा रहा है. इसके चलते वह अपनी पढ़ाई के लिए विदेश भी नहीं जा पा रहा.
शहादत पर पहुंचे थे तमाम जनप्रतिनिधि
शहीद के परिजनों का कहना था कि जब उनकी शहादत हुई और उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचा था तो भारी संख्या में जनप्रतिनिधि पहुंचे थे. हर संभव मदद का आश्वासन जनप्रतिनिधियों द्वारा दिया गया लेकिन विडंबना तो देखिए आज उन्हीं जनप्रतिनिधियों के पास शहीद की प्रतिमा अनावरण के लिए समय नहीं है.
प्रतिमा अनावरण के लिए दिया 15 दिन का समय
शहीद के परिजनों का कहना है कि उन्होंने प्रशासन को 15 दिन का समय दिया है. 15 दिन के अंदर यदि जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिमा के अनावरण के लिए कार्यक्रम निर्धारित होता है तो ठीक है नहीं तो वे अपने स्तर से प्रतिमा के अनावरण की तैयारी शुरू कर देंगे.