आगराः देश में कोरोना महामारी के बीच लगे लॉकडाउन ने भारत के छोटे और मझोले व्यापारियों के व्यापार पर गहरा असर डाला है. देश की जीडीपी अब तक के सबसे निचले स्तर पर जा पहुंची है. व्यापारी, नौकरीपेशा लोगों से लेकर देश का मजदूर तक आर्थिक स्तिथि से जूझ रहा है, जिसके चलते भारत सरकार राष्ट्रीय स्तर पर सर्वेक्षण करा रही है. यह सर्वेक्षण भारतीय सांख्यिकी एवं कार्यान्वयन मंत्रालय के अधीन होगा, जिसमें मंत्रलाय से अनुबंधित सर्वेक्षक 15 हजार गांव में जाकर सर्वेक्षण का कार्य करेंगे.
भारत सरकार को सौंपा जाएगा आंकड़ा
कार्यक्रमें सांख्यिकी मंत्रालय के अपर महानिदेशक एमएस मेनारिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस कार्यशाला का उद्देश्य मंत्रालय से अनुबंधित प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण देना था. कार्यशाला में प्रशिक्षकों को छोटे उद्यमियों से उनके व्यापार में आने वाली दिक्कतों, मांगों और व्यापार से जुड़े रोजगार परक मजदूर वर्ग का डाटा जुटाने का प्रशिक्षण दिया गया.