उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

The Kerala Story : 'देश की युवतियों को सही राह दिखा रही बेटी सोनिया', पिता ने कही ये बात - कई राज्यों में टैक्स फ्री

द केरला स्टोरी यूपी समेत भाजपा शासित कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दी गई है. मंगलवार को आसिफा का निगेटिव किरदार निभाने वाली सोनिया बालानी के पिता रमेश बालानी ने कहा मुझे बेटी पर गर्व है.

a
a

By

Published : May 9, 2023, 6:15 PM IST

Updated : May 9, 2023, 6:31 PM IST

देखें पूरी खबर

आगरा : 'किरदार बेशक निगेटिव है, लेकिन देश की बेटियों को मेरी सोनिया सही राह दिखा रही है.' यह कहना है 'द केरला स्टोरी' में आसिफा का निगेटिव किरदार निभाने वाली सोनिया बालानी के पिता रमेश बालानी का. उन्होंने कहा कि 'मुझे अपनी बेटी पर गर्व है. यह फिल्म किसी धर्म या समाज के खिलाफ नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ है, जिसमें मेरी बेटी ने शानदार किरदार निभाया है. जिससे मेरी बेटी पर सिर्फ मुझे ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार समाज, शहर और देश को भी गर्व है. बेशक कुछ सरकारों ने फिल्म को बैन कर दिया है, लेकिन देश की जनता का फिल्म को भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है.'

बता दें कि जयपुर हाउस स्थित जय झूलेलाल भवन में जय झूलेला सिंधी पंचायत समिति के अध्यक्ष जीवतराम करीरा, महामंत्री शोभाराम पुरसनानी की ओर से जयपुर हाउस निवासी सोनिया बलानी के परिवारीजनों का मंगलवार दोपहर शाल पहनाकर सम्मान किया. सोनिया बालानी आगरा के जयपुर हाउस की मूल निवासी हैं. इस अवसर पर सोनिया के पिता रमेश बालानी ने कहा कि 'बेटी अपनी मां स्व. शांता बालानी से बहुत प्रेम करती थी. फिल्मों में रुझान होने के बावजूद अपनी मां को छोड़कर उन्होंने करियर नहीं, बल्कि मां को प्राथमिकता दी.' सोनिया के बड़े भाई-भाभी रविन्द्र बालानी-सांची बालानी ने बताया कि 'मां के स्वर्गवास के बाद लगभग 10 वर्ष पहले सोनिया ने मुम्बई का रुख किया. अपनी मेहनत से अपना मुकाम बनाया. फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.' सोनिया बलानी के परिजन ने सीएम योगी का आभार जताया. कहा कि सीएम योगी ने समाजहित में 'द केरला स्टोरी' को टैक्स फ्री किया, जिन सरकारों ने फिल्म को बैन किया है, उससे समाज व देश में गलत संदेश जा रहा है. भारत की जनता समझदार है. इसलिए, सरकारों को फिल्म से बैन हटाकर निर्णय जनता पर छोड़ देना चाहिए.


प्रिया बालानी का कहना है कि 'ननद सोनिया शिवजी की भक्त हैं. वह प्रतिदिन शिवजी की पूजा करती हैं. इस अवसर पर समाज के लोगों ने भी पूरे परिवार को 'द केरला स्टोरी' व सोनिया की सफलता के लिए बधाई दी. सोनिया ने भी वीडियोकॉल कर समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया.'

यह रहे मौजूद :सम्मान समारोह में सुरेश शीतलानी, हीरालाल त्रिलोकानी, नरेन्द्र पुरसनानी, जीतू तुलसानी, रवि गिडवानी, बंटी करीरा, ज्योति पुरसनानी, वर्षा तुलसानी, किरन सीतलानी, युविका गिडवानी, नरेश बालानी, किशोर बालानी, सुरेश राजपाल, दिलीप ढींगड़ा, हैप्पी बालानी समेत अन्य मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : फिल्म द केरला स्टोरी को देखें और भविष्य के खतरों को समझें : केशव प्रसाद मौर्य

Last Updated : May 9, 2023, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details