उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब मून लाइट में हर रोज होगा ताजमहल का दीदार, ताज व्यू पॉइंट का हुआ उद्घाटन

यूपी के आगरा में यूपी सरकार के राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से यमुना किनारे विकसित किए गए ताज व्यू पॉइंट का उद्घाटन किया.

व्यू पॉइंट का उद्घाटन.

By

Published : Nov 16, 2019, 9:29 AM IST

आगरा:मोहब्बत की निशानी ताजमहल का मून लाइट में अब हर रोज टूरिस्ट दीदार कर सकेंगे. टूरिस्ट अब 20 रुपये में मेहताब बाग पर यमुना किनारे बनाए गए ताज व्यू प्वॉइंट से ताज निहार सकते हैं. शुक्रवार शाम राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने एडीए (आगरा विकास प्राधिकरण) की ओर से यमुना किनारे विकसित किए गए ताज व्यू पॉइंट का उद्घाटन किया.

व्यू पॉइंट का उद्घाटन.
ताजमहल का दीदार
राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने कहा कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. हर टूरिस्ट अब ताजमहल का दीदार मून लाइट में कर सकता है. पहले पूर्णिमा से 2 दिन पहले और पूर्णिमा के दो दिन बाद ही मून लाइट में ताजमहल का दीदार ताजमहल परिसर में स्थित रॉयल गेट से किया जाता था, जो अब हर रोज किया जा सकेगा.

टूरिस्ट करा सकते हैं फोटोग्राफी
मेहताब बाग में यमुना किनारे एडीए द्वारा ताज व्यू पॉइंट विकसित किया गया है. इस ताज व्यू पॉइंट से टूरिस्ट हर दिन ताजमहल का मून लाइट में दीदार कर सकते हैं. ताज व्यू पॉइंट पर सैलानी के बैठने और फोटोग्राफी कराने के लिए चार बेंच भी लगाई गई हैं. यहां पर बैठकर के टूरिस्ट फोटोग्राफी करा सकते हैं. इसके साथ ही सुरक्षा के भी इंतजाम किए जा रहे हैं. पहले से ही यहां पर पीएसी तैनात है. अब पुलिस भी सुरक्षा की कमान संभालेगी.

टूरिस्टों के लिए अच्छा अनुभव
राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने बताया ताजमहल का ताज व्यू प्वाइंट से दीदार टूरिस्टों के लिए अच्छा अनुभव देगा. आज 15 नवंबर को इसकी शुरुआत हो चुकी है. यहां की सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं. कुछ निर्धारित टिकट एडीए की ओर से निर्धारित की गई है.

20 रुपये का टिकट
एडीए की चीफ इंजीनियर अजय कुमार ने बताया कि, ताज व्यू प्वॉइंट बनाने के लिए करीब 35 लाख रुपये का खर्चा किया गया है. इसमें पार्किंग समेत अन्य तमाम चीजें शामिल है. नाइट में ताजमहल यहां से साफ दिखाई देगा और नजदीक भी रहेगा. उन्होंने कहा कि हर दिन सुबह 7 बजे से 10 बजे तक और शाम को 7 बजे से रात 10 बजे तक टूरिस्ट ताजमहल को निहार सकते हैं. इसके लिए अभी 20 रुपये का टिकट निर्धारित किया गया है. आगे टिकट के दाम बढ़ सकते हैं.


इसे भी पढ़ें:-दादा रहे हैं परिपक्व कप्तान, सब बेहतर होगा: मोहम्मद कैफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details