उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा पहुंचे राज्यमंत्री चौधरी उदय भान सिंह, पुलिस को सम्मानित करने की कही बात - राज्यमंत्री चौधरी उदय भान सिंह

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में राज्यमंत्री चौधरी उदय भान सिंह पहुंचे. कस्बा शमसाबाद क्षेत्र में व्यापार मंडल शमसाबाद के व्यापारियों से मंगलवार रात मुलाकात की.

etv bharat
आगरा पहुंचे राज्यमंत्री चौधरी उदय भान सिंह.

By

Published : Feb 5, 2020, 9:47 AM IST

आगरा: जिले के शमसाबाद क्षेत्र में मंगलवार रात व्यापारियों से मिलने राज्यमंत्री चौधरी उदय भान सिंह पहुंचे. व्यापार मंडल शमसाबाद के मंत्री प्रशांत गुप्ता के प्रतिष्ठान पर कस्बे के व्यापारियों के साथ इन्होंने बैठक की. बैठक में व्यापारियों की बात सुनी और शमसाबाद में हुई घटना पर दुख जताया.

आगरा पहुंचे राज्यमंत्री चौधरी उदय भान सिंह.

व्यापार मंडल के साथ की बैठक

बैठक में राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के साथ अवनीश कांत गुप्ता, मुकेश खरे, पवन अग्रवाल, संदीप गुप्ता, मेघ सिंह कुशवाहा, महेश चंद गुप्ता, श्याम गुप्ता, प्रशांत गुप्ता आदि उपस्थित थे.

शमसाबाद कस्बे में जघन्य अपराध हुआ था. मेरे लिए और सरकार के लिए यह बहुत बड़ा चैलेंज था. स्थानीय पुलिस, जिला पुलिस को साधुवाद धन्यवाद दूंगा, जिन्होंने बहुत जल्द घटना का खुलासा किया. पूरे माल की रिकवरी हो गई है और बदमाश पकड़े गए हैं. आज जीवात्मा जहां भी होगी पुलिस प्रशासन को साधुवाद और धन्यवाद दे रही होगी. पुलिस को सरकार द्वारा पुरस्कृत करने का प्रयास करेंगे.
चौधरी उदय भान सिंह, राज्यमंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details