आगरा: एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में यूपी स्टेट मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन शुक्रवार को कमिश्नर अनिल कुमार ने किया. इस टूर्नामेंट में प्रदेश के 400 से ज्यादा बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. ऐसे टूर्नामेंट से जहां बैडमिंटन खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. वहीं इनाम से उनका मनोबल भी बढ़ेगा.
ताजनगरी में प्रदेश के 400 से ज्यादा बैडमिंटन खिलाड़ी दिखा रहे टूर्नामेंट में दमखम - स्टेट मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन
उत्तर प्रदेश के आगरा में पहली बार स्टेट मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में विजेता रहने वाले खिलाड़ी को एक लाख का नगद इनाम दिया जाएगा.
स्टेट मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन
स्टेट मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन-
- टूर्नामेंट में अलग-अलग जिलों से 15 साल और 17 साल आयु वर्ग के बालक और बालिका खिलाड़ी प्रतिभाग करने आए.
- टूर्नामेंट आयोजित होते रहने चाहिए और इनसे खेल और खिलाड़ी दोनों को बढ़ावा मिलता है.
- खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी मिलता रहेगा.
- इस टूर्नामेंट में प्रदेश के 400 से ज्यादा खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं.
- इस टूर्नामेंट में एक लाख की इनाम राशि भी रखी गई है.
- टूर्नामेंट के मैच आगरा एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम और पुलिस लाइन सभागार में खेले जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- जानिए कैसा रहा ओलंपिक खेलों में भारत का अभी तक का सफर