उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में राज्य स्तरीय एथलीट खेलों का समापन, बिना प्रैक्टिस मैदान में उतरे खिलाड़ी - आगरा में एथलीट गेम का आयोजन

आगरा में आयोजित राज्य स्तरीय एथलीट खेलों का समापन हो गया. खिलाड़ियों के परफार्मेंश पर कोरोना वायरस का खूब असर दिया. खिलाड़ियों ने बताया कि इस बार बिना प्रैक्टिस के उन्हें मैदान में उतरना पड़ा. साथ ही उनकी डाइट पर भी कोरोना वायरस का प्रभाव पड़ा, जिससे वो अच्छे से प्रदर्शन नहीं कर पाए.

आगरा में राज्य स्तरीय एथलीट खेलों का समापन
आगरा में राज्य स्तरीय एथलीट खेलों का समापन

By

Published : Aug 25, 2021, 6:10 AM IST

आगराः जिले में कोरोना की वजह से सभी खेलों पर मानो ग्रहण लग गया हो. कोई भी खिलाड़ी अच्छे से प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे थे, लेकिन लगातार धीरे-धीरे यूपी में कोरोना के कम होते मामलों ने खिलाड़ियों को लिए एक नई ऊर्जा दी है. जिस वजह से खेल प्रशासन धीरे-धीरे सभी खेलों की प्रतियोगिता कराना शुरू करा दिया गया है. मंगलवार को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में 28 वी उत्तर प्रदेश राज्य ओपन एथलीट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. पहले दिन महिला, पुरुष ओपन वर्ग मैं इवेंट्स (शॉट पुट, डिस्कस थ्रो , हेमर थ्रो और जैवलिन थ्रो ) का मुकाबला हुआ. इस प्रतियोगिता में यूपी के 75 जिलों में से 50 जिलों के 90 खिलाड़ियों ने भाग लिया.


अमरोहा के खिलाड़ी आरती ने बताया कि दो साल से कोरोना की वजह से वह एथलेटिक्स खेलों की तैयारी नहीं कर पा रहे. उनके जैसे कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो बिना प्रैक्टिस के राज्य स्तरीय ओपन एथलीट्स खेलों में प्रतिभाग करने आए हैं. ना ही किसी की अच्छे से प्रेक्टिस हुई है ना ही खिलाड़ी अच्छे से डाइट ले पाए हैं. जो प्रैक्टिस घर पर रहकर कर सकते थे बस उसी के भरोसे राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दम दिखाने हम सभी खिलाड़ी आए हैं.

नीरज चोपड़ा के टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने से बढ़ा जोश

एथलीट आरती बताती हैं कि वह खुद जैवलिन थ्रो के खिलाड़ी हैं, लेकिन जब टोक्यो 2020 में नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीता तो उनका उत्साह और बढ़ गया. नीरज चोपड़ा के जीतने से उनको अधिक प्रेरणा मिली है. आयोजन सचिव उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ के संयुक्त सचिव नरेंद्र सिंह बताते हैं कि नीरज चोपड़ा की वजह से एथलेटिक्स खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है और पहले से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन भाला फेंक में कराया है. एथलेटिक्स में भी खिलाडियों का रुझान बढ़ा है.


ये रहे परिणाम

पुरुष वर्ग शॉट पुट

प्रथम - शिवम चौधरी 17 .49 मीटर, द्वितीय - आर्यन त्यागी (मेरठ) 17 . 13 मीटर, तृतीय- आदर्श (अमरोहा) 16 . 65 मीटर,

डिस्कस थ्रो

प्रथम -दीपक यादव (मुरादाबाद) 52.45 मीटर, द्वितीय- बनवीर सिंह (मुरादाबाद) 48.72 मीटर, तृतीय- अनुराग पटेल (मेरठ) 46.68 मीटर.

हैमर थ्रो

प्रथम- मुकुल (अमरोहा) 58.60 मीटर, द्वितीय- सचिन यादव (बागपत) 57.91 मीटर, तृतीय- नवदीप सिंह (कौशांबी) 57.21 मीटर.

महिला वर्ग शॉट पुट

प्रथम - किरण बालियान (मेरठ) 14 .87 मीटर, द्वितीय- अंशिका (उन्नाव) 12.34 मीटर. तृतीय- शिखा पवार (अमरोहा) 11. 81 मीटर.

डिस्कस थ्रो

प्रथम- रितिका वर्मा (प्रयागराज) 45 . 74 मीटर, द्वितीय- मधु वर्मा (अमरोहा) 42 .80 मीटर, तृतीय- नीरज उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एशोसिएशन 39.47 मीटर.

हैमर थ्रो

प्रथम- कशिश (कौशांबी) 53. 84 मीटर, द्वितीय- तान्या चौधरी (बागपत) 51.70 मीटर, तृतीय- पल्लवी उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एशोसिएशन 51.42 मीटर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details